आखिर आ ही गई Vicky Kaushal की इस फिल्म की रिलीज डेट, इस दिन मचाएगी ओटीटी पर धमाल
Vicky Kaushal Movie: विक्की कौशल और करण जौहर बहुत एक साथ ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारियों में जुट गए है. धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है.

Dharma Productions Movie On OTT: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और करण जौहर (Karan Johar) का अपना एक अलग ही जलवा है और इस बार दोनों एक साथ मिलकर बहुत जल्द ओटीटी (OTT) पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए है. करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म की तारीख की घोषणा कर दी है.
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
धर्मा प्रोडक्शन की ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम 'योद्धा' है और ये में साल 2023 में जुलाई माह की 28 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को आनंद तिवारी डाएरेक्ट करेंगे. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और प्राइम वीडियो प्रोड्यूस कर रहे है और दोनों के बीच ये ऐसा दूसरा पैक्ट है.
गौरव गांधी का खुलासा
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव गांधी ने बात करते हुए कहा कि 'हमारा सीधा सा एक ऐम है कि भारत में फिल्म कारोबार की तरक्की के लिए काम करना और धर्मा प्रोडक्शन के साथ ये हमारा पैक्ट इस बात का एक अच्छा उदाहरण है. इसके साथ हम इस बढ़ावे में लाइसेंस ले चुकी फिल्में भी शामिल है.'
आनंद तिवारी की हुई तारीफ
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने आनंद तिवारी की तारीफ करते हुए कहा 'आनंद तिवारी का डाएरेक्शन बहुत ही कमाल का है और प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हमने पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए बहुत ही शानदार स्टोरीज को डिलेवर किया है.'
फिल्म की स्टारकॉस्ट
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और अमी विर्क (Ammy Virk) भी अपना जलला दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
शर्त लगा लीजिए! एक टेक में पूरी हीं देख पाएंगे ये हॉरर फिल्में, डर के मारे हो सकता है बुरा हाल
Source: IOCL





















