द ग्रेट इंडियन कपिल शो से राजीव ठाकुर को निकाला गया? कॉमेडियन का छलका दर्द
कपिल शर्मा के पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो से एक और शख्स का एग्जिट हो चुका है और वो हैं राजीव ठाकुर.हाल ही में कॉमेडियन ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उन्होंने छोड़ा नहीं निकाला गया है.

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है. कपिल शर्मा के साथ इस शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर नजर आ रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से राजीव ठाकुर शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
अब राजीव ने इस मामले पर खुद रिएक्शन दिया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो में ना नजर आने के पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि उनके लिए शो कुछ ज्यादा स्कोप नहीं था. साथ ही उनकी डेट्स भी मैच नहीं हो रही थी, ऐसे में उन्होंने शो छोड़ दिया.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने हंसी-मजाक में कहा,' कोई भी इतने बड़े शो से ब्रेक नहीं लेता है, जाहिर सी बात है शो से निकाला गया होउंगा.' उसके बाद उन्होंने कहा,'डेट्स का इश्यू था और वो बीच-बीच में मुझे बुला रहे थे. पहले से भी मेरे कुछ कमिटमेंट्स थे, जिन्हें मैं तोड़ना नहीं चाहता.'
View this post on Instagram
राजीव ने कहा कि उन्हें केवल 55 मिनट का शो देना होता था, जिसमें सुनील ग्रोवर, कृष्णा और कपिल इन सभी को अपने स्किट्स परफॉर्म करने होते हैं, साथ ही गेस्ट भी होते हैं. केवल 55 मिनट में काफी कुछ करना था, ऐसे में मेरे लिए स्पेस बहुत कम था.
इस वजह से मैंने शो को छोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार राजीव ठाकुर कॉमेडी सर्कस में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उनके एक डायलॉग कि मैं एक बच्चे के पैसों से अपना खर्चा चला रहा हूं ने करियर पर काफी गहरा प्रभाव डाला है. इस डायलॉग को लोगों ने काफी अलग-अलग तरह से लिया था.
ये भी पढ़ें:-'अर्जुन बिजलानी' संग इंटीमेट सीन देने में अनकंफर्टेबल हुई 'कनिका मान', शर्मिंदा हो एक्टर ने किया ये काम
Source: IOCL





















