'अर्जुन बिजलानी' संग इंटीमेट सीन देने में अनकंफर्टेबल हुईं 'कनिका मान', शर्मिंदा हो एक्टर ने किया ये काम
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली कनिका मान ने रूहानियत वेब सीरीज में अर्जुन बिजलानी के साथ काम किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अर्जुन संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद कनिका मान ने ओटीटी की तरफ रुख किया. कनिका को 'रूहानियत' वेब सीरीज में अर्जुन बिजलानी संग इश्क फरमाते हुए देखा गया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस सीरीज के पहले सीजन को 2022 में रिलीज किया गया था.
वहीं, दूसरे सीजन का प्रीमियर 2022 जुलाई में हुआ था. इस सीरीज में अर्जुन और कनिका के बीच काफी इंटीमेट सीन्स देखने को मिले थे. हालांकि, इन सीन्स को करने में कनिका की हालत खराब हो गई थी और वो सेट पर रोने लगी थीं.
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कनिका ने कहा कि जब वो रोने लगीं तो अर्जुन बिजलानी ने काफी शर्मिंदगी महूसस हुई. ऐसे में वो सेट छोड़कर चले गए. दऱअसल, उन्हें लगा कि कनिका उनकी वजह से अनकंफर्टेबल फील कर रही हैं.
View this post on Instagram
कनिका ने कहा,'सीन को शूट करते रहुए मैं रोई थी, क्योंकि मुझे असहज महसूस हो रहा था. कई लोग सेट पर होते हैं, हालांकि ऐसे सीन को शूट करते वक्त लोगों की संख्या कम कर दी जाती है. इसके बाद भी मुझे अजीब महसूस हुआ और मैं रोने लगी. उनसे मैंने कहा कि इस सीन को शूट नहीं करते हैं.'
View this post on Instagram
कनिका ने आगे बताया,' अर्जुन को कुछ अजीब फील हुआ. उन्हें ऐसा लगा कि उनकी वजह से मैं असहज हो गई हूं. वो वहां से चले गए. उनसे मैंने माफी मांगी. मेरे सीनियर हैं वो. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनका बहुत सम्मान करती हूं मैं.'
एक्ट्रेस ने कहा कि अर्जुन से माफी मांगने के बाद उन्होंने वो सीन काफी आराम से किया. बता दें कनिका मान उम्र में अर्जुन बिजलानी से 11 साल छोटी हैं. कनिका ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत 'बढ़ो बहू' में छोटे से रोल से की थी.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: 'अनुपमा' के बच्चों से ज्यादा बेकार नकारा निकलेगी 'तुलसी' की औलाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























