Horror Films On Netflix: ये 5 हॉरर फिल्में देख छूट जाएगी कंपकंपी, नेटफ्लिक्स पर हो रहीं स्ट्रीम
Horror Films On Netflix: ओटीटी पर ऐसी एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखकर आपकी रूह सिहर सकती है. हम आपको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहीं ऐसी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

Horror Films On Netflix: हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शक अक्सर अपने लिए ऐसी बेहतरीन मूवीज की तलाश करते रहते हैं. ओटीटी पर ऐसी एक से बढ़कर एक फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखकर आपकी रूह सिहर सकती है और रौंगटे खड़े देगी. हम आपको ऐसी ही 5 हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें आपने अकेले देख ली तो डर से थर-थर कांप सकते हैं. ये फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
द डिलीवरेंस (The Deliverance)
2024 में रिलीज हुई हॉरर-सस्पेंस फिल्म 'द डिलीवरेंस' को ली डेनियल्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इंडियाना के एक घर में रहने वाले परिवार की कहानी दिखाई गई है. इस फैमिली को अजीब, राक्षसी घटनाओं का पता चलता है जिसके बाद उन्हें अपना घर हॉन्टेड लगने लगता है. फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर दर्शक डर से थर-थर कांप सकते हैं.

डे शिफ्ट (Day Shift)
जे.जे. पेरी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'डे शिफ्ट' भी एक शानदार हॉरर फिल्म है. ये 2022 में ही रिलीज हुई थी और अब भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. ये फिल्म एलए के एक पिशाच शिकारी की कहानी है जिसके पास अपने बच्चे की ट्यूशन और ब्रेसेज के लिए पैसे जुटाने के लिए एक हफ्ते का ही समय होता है. वो एक उबाऊ पूल-सफाई का काम करता था और पिशाचों का शिकार करके उन्हें मारता भी है. इस फिल्म के सीन डर से आपके पसीने छुड़ा सकते हैं.

साइको (Psycho)
अल्फ्रेड हिचकॉक की मिस्ट्री- साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'साइको' एक डरावनी फिल्म है. इस फिल्म में एक लड़की चोरी के नकद चेक के साथ भागती हुई नॉर्मन बेट्स नाम के एक खौफनाक मोटेल में पहुंचती है और यहीं से डर की असल दास्तान शुरू होती है. एंथनी पर्किन्स, जेनेट लेह और वेरा माइल्स स्टारर वाली इस फिल्म में बहुत डरावने सीन हैं.

(क्रीप) Creep
मार्क डुप्लास और निर्देशक पैट्रिक ब्राइस की 2010 की फिल्म 'क्रीप' भी अच्छे-अच्छों को कंपाने का हुनर रखती है. ये फिल्म एक वीडियोग्राफर के बारे में है, जिसे एक मरते हुए आदमी के अजन्मे बच्चे के लिए डायरी रिकॉर्ड करने के लिए रखा जाता है. पहले तो वो आदमी आकर्षक लगता है, फिर उसकी अजीबोगरीब हरकतें सबको डराकर रख देती हैं.

वी हैव अ घोस्ट (We Have A Ghost)
क्रिस्टोफर लैंडन की फिल्म 'वी हैव अ घोस्ट' 2023 में आई थी. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि केविन नाम के शख्स के घर में अर्नेस्ट नाम के भूत के होने का पता चलना है. इसके बाद उसकी फैमली सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाती है. इस फिल्म में बेहद डरावने सीन तो हैं ही, साथ ही ये आपको हंसी का डोज भी देती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























