Sikandar OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर, जान लीजिए डिटेल्स
Sikandar OTT Release: सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी देती हैं.

Sikandar OTT Release: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ईद पर फैंस को हमेशा सलमान खान का इंतजार रहता है. मगर उनकी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई मगर अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. सिकंदर की ओटीटी रिलीज की डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आ गई है.
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं थीं. सिकंदर को ए आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. सलमान और मुरुगदास की जोड़ी को फैंस हिट मान रहे थे मगर ये जोड़ी एकदम फ्लॉप रही.
कब और कहां रिलीज होगी सिकंदर
जिन लोगों ने सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में नहीं देखी वो इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 30 मई को रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों की तरफ से डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
View this post on Instagram
कितने में हुई है ओटीटी डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की सिकंदर की ओटीटी डील नेटफ्लिक्स से 85 करोड़ में हुई थी. अगर फिल्म 350 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करती तो ये डील 100 करोड़ की हो जाती. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन ही नहीं कर पाई जिसकी वजह से ये डील 85 करोड़ की ही रह गई.
बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में 129 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 184.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: 'साउथ वाले बॉलीवुड फिल्म नहीं देखते', Salman Khan के बयान पर नानी ने दिया जवाब, बोले- कैसे सुपरस्टार बन गए?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























