अन्नू कपूर ने की Ranveer Allahbadia पर कानूनी कार्रवाई की मांग, बोले- 'अगर आपको अश्लीलता चाहिए...'
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिरे हैं. वो शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था.

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिरे हैं. शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर के कमेंट को लेकर विवाद हो रहा है. विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांग ली थी. अब दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने हाल ही में इस विवाद पर अपने विचार शेयर किए.
'कानूनी कार्रवाई की जाए'
आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'जिन लोगों के पास इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, उन्हें निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए.'
पहले अश्लील कंटेंट ओटीटी का हिस्सा हुआ करता था और अब ये ऐसे कॉमेडी शो तक भी पहुंच गया है. इस पर अन्नू कपूर ने जवाब दिया, "ओटीटी में काम करने वाले वही लोग हैं, जो टेलीविजन में संयमित थे. वे अच्छी तरह जानते हैं कि दर्शकों को क्या चाहिए. अगर आपको अश्लीलता चाहिए, तो वे इसे आपको परोसने के लिए तैयार हैं. ये सब मांग और आपूर्ति के बारे में है. एक प्रतिशत लोग भी ऐसे नहीं होंगे, जिन्हें ऐसा कंटेंट पसंद न हो."
बी प्राक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट
इसके अलावा, गायक बी प्राक ने भी रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपने पॉडकास्ट को रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. बी प्राक ने खुलासा किया, "रणवीर इलाहाबादिया आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं, आप आध्यात्मिकता की बात करते हैं, आपके शो में इतने बड़े नाम आते हैं, और आपकी मानसिकता ऐसी है? मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं. अगर हम इसे अभी नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है.'
View this post on Instagram
इससे पहले कॉमेडियन सुनील पाल ने भी समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की थी. आईएएनएस से बात करते हुए सुनील पाल ने कहा, 'उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन न कहें. ऐसा करना असली स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान होगा. वे अशिक्षित व्यक्ति हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा, "हमारे युवा सम्मानित परिवारों से जिम्मेदार और सुसंस्कृत व्यक्ति बनने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, इन तथाकथित कॉमेडी कलाकारों को सार्वजनिक मंचों पर आमंत्रित किया जाता है, जहां वे अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. विडंबना ये है कि इन प्रोग्राम के आयोजक सुशिक्षित लोग हैं. वे अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं."
ये भी पढ़ें- 'मैंने बहुत हीरोइन्स को रुलाया है', Sooraj Barjatya बोले- मैं अपने एक्टर्स को ज्यादा छूट नहीं देता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















