'मैंने बहुत हीरोइन्स को रुलाया है', Sooraj Barjatya बोले- मैं अपने एक्टर्स को ज्यादा छूट नहीं देता
Sooraj Barjatya News: सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने सेट पर कई हीरोइन्स को रुलाया है. सूरज बड़जात्या ने कई हिट फिल्में दी हैं.

Sooraj Barjatya News: सूरज बड़जात्या ने 1989 में डायरेक्टर की कुर्सी संभाली थी. उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया डायरेक्ट की थी. इसके बाद उन्होंने हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन और विवाह जैसी फिल्में दी हैं. अपने 35 साल के करियर में उन्होंने सिर्फ 7 फिल्में बनाई और 1 ही फ्लॉप रही. अब सूरज ने बताया कि आखिर वो इतना समय लेकर फिल्में क्यों बनाता हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि शुरुआत में वो सेट पर काफी चींखते-चिल्लाते थे.
भाग्यश्री पर चिल्लाए थे सूरज?
कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया था तो वो शॉर्ट-टेंपर और रूड थे. लेकिन समय के साथ वो विनम्र हो गए.
उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैंने बहुत हीरोइन्स को रुलाया. आप भाग्यश्री से पूछ सकते हैं. मैं उन पर चींखता और चिल्लाता था. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि यहां प्यार और शांति होती है वहां काम होता है. लेकिन मैंने बहुत तैयारी की. मैं 200 बार अपने नैरेशन पढ़ता था. मैं हर कॉस्टयूम देखता था. मैं हर प्रॉपर्टी देखता था. मैं जो भी करता था उसके लिए तैयारी करता था. इसीलिए इसमें 5 साल लगते थे. क्योंकि मेरे लिए जब आप सेट पर होते हैं तो मैं सिर्फ क्रिएट करता चाहता हूं ना कि सही. मैं अपने एक्टर्स को ज्यादा छूट नहीं देता.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर के तौर पर मैं बहुत मतलबी हूं क्योंकि मैं तब तक शुरू नहीं करना चाहता जब तक मैं तैयार न हूं. डायरेक्टर के तौर पर मैं किसी सुनता नहीं हूं. मैं हर डायलॉग के लिए होता हूं. मैं किसी कोरियोग्राफर की भी नहीं सुनता हूं. मुझे सबकुछ लिखित में चाहिए होता है. मैं संजय लीला भंसाली की तरह विजुअल डायरेक्टर नहीं हूं.'
Source: IOCL





















