ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है राणा नायडू सीजन 2, ट्विस्ट एंड टर्न्स से दिमाग हिला देगी ये क्राइम सीरीज
Rana Naidu Season 2 Streaming On Netflix : एक्शन क्राइम सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आपको बताते हैं कि आप इस सीरीज को कहां देख सकते हैं.

Rana Naidu Season 2 Streaming On Netflix: जबरदस्त एक्शन के साथ अगर आप कुछ थ्रिलिंग देखना चाहते हैं तो फिर आप इसे वॉच लिस्ट में डाल लें. एक्शन क्राइम सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आपको बताते हैं कि आप इस सीरीज को कहां देख सकते हैं.
राणा नायडू सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 जून से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसे आप, आज से, अभी से देख सकते हैं. राणा नायडू सीजन 2 में 45 मिनट के कुल 8 एपिसोड हैं. ये सीरीज हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में स्ट्रीम हो रहे हैं.
राणा नायडू के दूसरे सीजन में क्या कुछ है खास?
राणा दुग्गुबाती की इस सीरीज को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. एबीपी न्यूज ने पांच में से तीन स्टार देते हुए लिखा है, 'चौथे एपिसोड के बाद सीरीज अपने रंग में आती, ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं, इमोशन हाई होते हैं, कुछ–कुछ ऐसा होता है जो आप सोचते नहीं और फिर ये सीरीज आपको एंड तक बांधकर रखती है.'
View this post on Instagram
Rana Naidu Season 1 और Season 2 क्या कुछ हैं अलग?
राणा नायडू के सीजन 2 में अर्जुन रामपाल की भी एंट्री हुई है. इस सीरीज का पहला सीजन मार्च 2023 में रिलीज किया गया था और करीब 2 साल बाद दूसरा सीजन आया है. पहले सीजन में कंटेंट को काफी पसंद किया गया था. उसमें कुल 10 एपिसोड थे. पहले सीजन में बोल्ड कंटेंट ज्यादा थे जिसे दूसरे सीजन में कम किया गया है.
अपने किरदार को लेकर क्या सोचते हैं राणा दुग्गुबाती
राणा दुग्गुबाती इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें राणा नायडू का किरदार निभाने में सबसे मजेदार चीज क्या लगी? उन्होंने कहा, "राणा नायडू' और मस्ती, ये दोनों चीजें कभी साथ में नहीं चल सकतीं. यह किरदार बहुत गंभीर है. वह कई अंदरूनी तकलीफों से जूझ रहा है, जिनका जिक्र वह किसी से नहीं कर पाता.

मुझे लगता है कि भारतीय पुरुषों के साथ ऐसा होता है, खासकर जो परिवार के मुखिया होते हैं या जिन पर बहुत जिम्मेदारी होती है, वे अपनी तकलीफों के बारे में किसी से बात नहीं करते. 'नायडू' परिवार की कहानी में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है, एक ऐसा परिवार जिसमें सभी लोग अपनी-अपनी अंदरूनी परेशानियों के दबाव में जी रहे हैं.''

आपको बता दें कि सीजन 1 में सिर्फ एक ऐसा परिवार था, जो बिखरा हुआ था. उनमें झगड़े, मतभेद और परेशानियां थीं. अब सीजन 2 में अब दो ऐसे परिवार हैं, जो आपसी तनाव और मुश्किल हालातों से जूझ रहे हैं.राणा दुग्गुबाती के अलावा इस सीरीज में सुरवीन चावला, कीर्ति खरबंदा और अर्जुन रामपाल समेत कई कलाकार हैं. राणा नायडू सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.
ये भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की पहली पत्नी के बारे में नहीं जानते होंगे आप? दो पॉपुलर एक्टर से टूट चुकी है शादी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















