Metro In Dino OTT Release Date: 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म
Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु निर्देशित फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे.

बॉलीवुड के जाने-माने फ़िल्मकार अनुराग बसु की फ़िल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. इन सबके बीत अब 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. जो लोग इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं वे अब इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं ये ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है.
‘मेट्रो इन दिनों’ को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?
बता दे कि ‘मेट्रो इन दिनों’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने हासिल किए थे और अब ये फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर 29 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज कंफर्म की है. वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज अनाउंस पोस्ट के साथ प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा है, “ अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी सी उम्मीद, मेट्रो...इन दिनों, 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देखें!
View this post on Instagram
‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनों’ 47 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी. इसका भारत में कुल कलेक्शन 52.1 करोड़ रुपये है, जबकि विदेशों में इसका कलेक्शन 6 करोड़ रुपये है. रिलीज़ के 24 दिनों में इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.25 करोड़ था.
‘मेट्रो इन दिनों’ की कहानी
ये फिल्म अलग-अलग एज ग्रुप के जोड़ों की लव स्टोरी है. जो अलग-अलग तरह के संघर्ष से जूझ रहे हैं. ये फिल्म साल 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की सीक्वल है. इसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया है. ये फिल्म यूं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई थी लेकिन इसकी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी की 10 खूबसूत तस्वीरें: बला की हसीन हैं हरियाणा की डांसिंग क्वीन, स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
Source: IOCL





















