Family Man 3 Release Date: इंतजार खत्म! मनोज बाजपेयी ने बता दिया कब आएगी 'फैमिली मैन 3'? इस दिन से देख सकेंगे
The Family Man 3: फैमिली मैन 3 का हर को बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फाइनली मनोज बाजपेयी ने खुद बता दिया है कि ये मच अवेटेड सीरीज कब से स्ट्रीम होगी.

‘फैमिली’ फ्रैंचाइज़ी का हर फैन यही सवाल पूछ रहा है कि ‘द फैमिली मैन 3’ कब स्ट्रीमिंग होने वाली है? फाइनली इंतजार खत्म हो गया है. जी हां मनोज बाजपेयी ने खुद अपनी इस मच अवेटेज सीरीज की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है. चलिए जानते हैं ‘द फैमिली मैन 3’ कब और कहां स्ट्रीम होगी?
कब और कहां देख सकेंगे ‘द फैमिली मैन 3’?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. इस मच अवेटेज सीरीज का तीसरा सीज़न अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में स्ट्रीम होगा. इसे ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर् मअमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक बाजपेयी ने बताया, "शूटिंग पूरी हो गई है. जब हमने शुरुआत की थी, तो हमें अंदाज़ा नहीं था कि द फैमिली मैन इतना आगे तक जाएगा. क्या यह मेरा अब तक का सबसे पॉपुलर काम है? मैं कहूँगा, बिल्कुल, हां, हालाँकि मैंने ओटीटी पर अभिषेक चौबे की किलर सूप जैसी कुछ और बेहतरीन सीरीज़ की हैं, लेकिन द फैमिली मैन की पहुंच मेरे अनुभव से कहीं आगे निकल गई है."
View this post on Instagram
उम्मीदों पर खरी उतरेगी 'फैमिली मैन 3'
वहीं अभिनेता को पूरा विश्वास है कि फैमिली मैन का सीज़न 3 भी अपने दो सीजन की तरह की लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. हो सकता है कि ये पहले से सीजन से भी ज्यादा अच्छा रहे. रिपोर्ट के मुताबिक मनोज ने कहा, "इस समय मैं बस इतना कह सकता हूँ कि जिन लोगों को सीज़न 1 और 2 पसंद आए थे, वे निराश नहीं होंगे. अगर सीज़न 2 की खासियत सामंथा थी, तो सीज़न 3 जयदीप अहलावत का ह. क्या ही बेहतरीन अभिनेता हैं! मुझे ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करना अच्छा लगता है जो मेरी तरह ही किसी काम को सही तरीके से करने के लिए डेडिकेटेड हों."
द फैमिली मैन 3 स्टार कास्ट
द फैमिली मैन का तीसरा सीजन और ज्यादा सस्पेंस और ट्विस्ट से भरा होगा. सीरीज़ में मनोज बाजपेयी द्वारा निभाया गया किरदार श्रीकांत तिवारी एक बार फिर पारिवारिक व्यक्ति के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़तरों से निपटते नजर आएंगे. कलाकारों की बात करें तो सीजन 3 में मनोज बाजपेयी के अलावा पाताल लोक के लिए मशहूर जयदीप अहलावत, मेन विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.वहीं दर्शन कुमार, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और दलीप ताहिल भी अहम रोल में दिखेंगे.
टॉप हेडलाइंस

