कपिल शर्मा शो 3 में ये होंगे पहले गेस्ट, सामने आई झलक, पुरानी मस्ती के साथ मिलेगा कॉमेडी का नया डोज
Kapil Sharma Show Season 3 : कपिल शर्मा के शो के नए सीजन जल्द ही प्रिमियर होने वाली है. इसी मौके पर शो की कुछ बीटीएस तस्वीरें सामने आई हैं जो देखने लायक हैं. आप भी जरूर देखें.

Kapil Sharma Show Season 3: इंडियन कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर से धमाकेदार वापसी होने जा रही है. फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब अपने तीसरे सीज़न के साथ 21 जून 2025 से हर शनिवार रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला यह शो इस बार और भी बड़ा, और ज्यादा मजेदार होने वाला है.
शो की पहली झलक आयी सामने
शो के पहले प्रिमियर से स्टेज के पिछे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कपिल के नए शो के मंच पर टीम मेंबर्स नजर आ रहे हैं. इन पिक्चर्स मेें सलमान खान बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू की भी काफी टाइम बाद शो में वापसी हुई है. शो के मेंबर्स इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा की वापसी और सुपरफैन का नया ट्विस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल अकाउंट में अपना स्टेटमेंट शेयर किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा अपने फेवरेट कैरेक्टर्स और टीम के साथ इस बार ऑडियन्स के सामने कुछ नया लेकर आ रहे हैं. इस सीजन की खास बात यह है कि इसमें केवल सेलेब्स ही नहीं, बल्कि कॉमन लोग यानी "सुपरफैन्स" भी मंच पर नजर आएंगे.
आम ऑडियन्स भी दिखाएगी स्टेज पर अपना कमाल
शो के इस नए कॉन्सेप्ट की बात करें तो अगर आपके पास कोई अनोखा टैलेंट है या आप कपिल शर्मा और उनकी टीम के बड़े फैन हैं, तो अब आपके पास शो के स्टेज पर आने का मौका है.
शो में कौन-कौन होंगे इस बार
इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह फिर जुड़ेंगे. साथ ही एक लॉन्ग पीरियड के बाद इस बार नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द ही कपिल शर्मा शो के नए सीजन 3 का हिस्सा बनने वाले हैं. सिद्धू अपने फनी और मजाकिया कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. इन कॉमेडी किंग्स के साथ हर हफ्ते नए सेलिब्रिटी गेस्ट्स के साथ अब सुपरफैन्स भी मंच पर दिखाई देंगे. इस बार का सफर सिर्फ हंसी-ठिठोली तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जिंदगी, करियर, रिश्तों और इंस्पिरेशन से भरी बातचीत भी देखने को मिलेगी.
Source: IOCL























