कंगना रनौत का पुराना वीडियो हुआ वायरल कहा- 'घर से भागने के दो साल में बन गई थी स्टार, ड्रग्स की आदि हो चुकी थी'
बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ना सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं बल्कि वो अपनी बेबाकी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं

बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ना सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं बल्कि वो अपनी बेबाकी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कंगना फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी बात को बिना किसी के डर के सबके सामने रखती हैं. वहीं अब कंगना रनौत अपने एक पुराने वीडियो को लेकर एक बाद भी से सुर्खियों में आ गई हैं जिसमें वो कह रही हैं कि वो ड्रग्स लेती थीं.
“Main drug addict thi” pic.twitter.com/0m7GeVyde3
— Shivam Vij (@DilliDurAst) September 12, 2020
कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो कंगना ने इसी साल मार्च में खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना फैंस को बता रही हैं कि जब वो अपने घर से भागी थी उसके डेढ़-दो साल बाद ही वो एक में फिल्म स्टार बन चुकी थीं. कंगना तब एक ड्रग एडिक्ट बन गई थी. उस वक्त कंगना ऐसे लोगों के संपर्क में आ चुकी थी, जहां ऐसी खतरनाक चीजें उनकी लाइफ में चल रही थी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) जैसे सेलिब्रिटीज को अपना ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह तक दे डाली थी, ताकि साफ हो सके कि ये लोग ड्रग्स लेते हैं या नहीं.
इन सबके अलावा कंगना ने ट्विटर पर ये भी लिखा कि- 'मुंबई पुलिस उनका ब्लड टेस्ट करवा सकती है. अगर ऐसा होता है तो उन्हें खुशी होगी. साथ ही उनकी कॉल रिकॉर्ड की जांच भी हो. इसके बाद अगर किसी ड्रग पैडलर्स के साथ उनका किसी भी तरह का संपर्क निकलता है तो वो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने के लिए तैयार हैं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























