Nora Fatehi का खुलासा, Kusu Kusu के सेट पर अबतक का सबसे 'बुरा' अनुभव, गले पर हैं चोट के निशान
Nora Fatehi Kusu Kusu Song: नोरा फतेही ने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कुसु-कुसु के सेट पर अबतक वह सबसे खराब अनुभव से गुजरी हैं.

Nora Fatehi Kusu Kusu Song Experience: एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस और फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. नोरा फतेही का लेटेस्ट डांस सॉन्ग कुसु-कुसु रिलीज हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत तरीके से कमर लचकाती हुई दिख रही हैं. इसी गाने को लेकर नोरा फतेही ने अपना अनुभव शेयर किया है. स्क्रीन में खूबसूरती से डांस करने वाली अभिनेत्री ने सत्यमेव जयते 2 के गाने कुसु कुसु के सेट पर अबतक का सबसे खराब अनुभव महसूस किया है. नोरा ने बताया कि यह उनका सबसे खराब अनुभव था.
नोरा फतेही ने बताया कि गाने में बॉडीसूट से जुड़ा दुपट्टा उनके हार से अटैच था. भारी घूंघट होने के कारण से हार नोरा के गले में फंस गया था. नोरा ने बताया इस कारण उनका दम घुटने लगा था. डांस के कारण हार से उनके गले पर चोट के कई निशान भी आ गए थे.
कुसु कुसु गाने को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए नोरा फतेही ने बताया कि सेट पर अक्सर हमारे घुटनों में खरोंच, पैरों में चोट आने जैसी छोटी-छोटी चीजों होती रहती हैं. लेकिन इस बार जो मेरा अनुभव था वो सबसे खराब रहा है. गले में हार फंस जाना बहुत तकलीफ देने वाला था. दुपट्टे का वजन बहुत था जिस कारण से दम घुटने लगा था. नोरा फतेही ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनकी गर्दन को किसी ने रस्सी से बांध दिया हो और वो प्रेशर मुझे जमीन की तरफ खींच रहा था.
नोरा फतेही ने बताया कि गाना शूट करने के लिए हमारे पास लिमिटेड टाइम था इसलिए उन्होनें बिना रोके गाने को फिल्माना जारी रखा और टेक पूरा करने के बाद ही ब्रेक लिया. मिलान मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते 2 पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. 25 नवंबर को सत्यमेव जयते को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
Source: IOCL





























