Nikki Tamboli एक्ट्रेस नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की जज बनना चाहती थीं, जानिए किस्सा
Nikki Tamboli Facts: निक्की ने कहा- ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैं रिजेक्ट नहीं होती थी. हर दिन मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था और पहले दो साल बहुत मुश्किल भरे थे.

Nikki Tamboli Facts: 24 साल की एक्ट्रेस निक्की तंबोली ग्लैमर की दुनिया में सनसनी बन गई हैं. रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखाई देने वाली निक्की तंबोली को पहले वीक में ही शो को अलविदा कहना पड़ा. निक्की अपने स्टंट करते समय घबरा गईं और सभी स्टंट को करने से मना कर दिया, जिसके कारण वो शो से बाहर हो गईं. एक इंटरव्यू के दौरान निक्की ने खुद से जुड़े कई किस्से और बातें लोगों और फैन्स के साथ शेयर की थी.
View this post on Instagram
उन्होंने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मेरा इस इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था और मेरा कोई संपर्क भी नहीं था. मैं डोंबिवली में रहती थी और मेरी मां मुझे रोज़ाना 50 रुपये पॉकेट मनी के रूप में देती थीं और उस 50 रुपये का उपयोग डोंबिवली से अंधेरी की यात्रा के लिए करती थी. जहां मैं ऑडिशन के लिए जाती थी. मैं ट्रेन से यात्रा करती और फिर ऑडिशन और लुक टेस्ट के लिए यात्रा करने के लिए एक ऑटो रिक्शा लेती थी. ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैं रिजेक्ट नहीं होती थी. हर दिन मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था. पहले दो साल बहुत मुश्किल थे क्योंकि मुझे बहुत सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. जब मैं 20 साल की हुई तो मैंने अपनी साउथ की फिल्म साइन कर ली और 23 साल की उम्र तक मैं साउथ की तीन फिल्में कर चुकी थी.''
View this post on Instagram
निक्की तंबोली आगे कहती हैं कि, ‘मैं एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनना चाहती थी. मैं सुप्रीम कोर्ट की जज बनना चाहती थी. मुझे सच बोलना पसंद है. मुझे पता है कि लोगों को सच सुनना पसंद नहीं है, लेकिन मुझे ये बोलना पसंद है. मैंने बिग बॉस 14 के घर में भी ऐसा किया था. मैंने हमेशा इसका समर्थन किया था. मुझे कानून में दिलचस्पी थी. मैं अपनी तरफ से लोगों की मदद करना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे भाग्य में नहीं था और इसलिए ऐसा नहीं हुआ.''
View this post on Instagram
निक्की तंबोली ने कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग शुरू कर दी थी और इससे उन्हें कई टेलीविजन विज्ञापन मिले थे. इसके बाद वो दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करके सफलता की सीढ़ी पर चढ़ गईं. निक्की तंबोली ने 22 साल की उम्र में फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने आदिथ अरुण के साथ तेलुगु फिल्म 'चिकाती गाडिलो चित्तकोटुडु' से अपनी शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने 'कंचना 3' और 'थिप्पारा मीसम' जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्में की.
Khatron Ke Khiladi 11: लगातार 3 टास्क करने में असफल रहीं Nikki Tamboli, पहले हफ्ते में हुईं शो बाहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























