हर बार टूटा दिल, न प्यार कामयाब हुआ न शादी, अब बच्चों के साथ अकेले रह रही हैं एक्ट्रेस Poonam Dhillon
अभिनेता और अभिनेत्रियों की लाइफ जितनी हसीन और खुशी से भरी नज़र आती है. असल मे वैसी ही हो जरुर नहीं. ऐसे बहुत से उदाहरण हैं और नाम लिए जा सकते हैं लेकिन आज हम जिनका जिक्र कर रहे हैं वो हैं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो(Poonam Dhillon).

पर्दे पर अभिनेता और अभिनेत्रियों की लाइफ जितनी हसीन और खुशी से भरी नजर आती है. असल मे वैसी ही हो ये जरूरी नहीं. ऐसे बहुत से उदाहरण हैं और नाम लिए जा सकते हैं लेकिन आज हम जिनका जिक्र कर रहे हैं वो हैं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon). कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पूनम ढिल्लो की असल जिंदगी काफी परेशानियों और उतार चढ़ाव से भरी रही है. दिल के मामले में बदनसीब इस एक्ट्रेस का दिल हर बार टूटा. आलम ये था कि न ही लव अफेयर कामयाब हुए और न ही शादी. लिहाजा जिंदगी बच्चों के साथ अकेले ही बिता रही हैं.
राज सिप्पी को चाहती थीं पूनम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम को चाहने वालों की कमी नहीं थी लेकिन पूनम जिन्हें चाहती थीं वो थे प्रोड्यूसर राज सिप्पी. यही प्यार राज सिप्पी की तरफ से भी था. लेकिन बात आगे इस वजह से नहीं बढ़ सकी क्योंकि राज सिप्पी शादीशुदा थे. पूनम नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से उनके घर में कुछ कलह हो. राज सिप्पी से अलग हुईं तो अशोक ठाकरिया उनकी जिंदगी में आए और बात शादी तक जा पहुंंची. दोनों ने शादी की और पूनम की जिंदगी पटरी पर लौट आई. वो फिल्में छोड़ चुकी थीं और अपना पूरा समय घर और बच्चों को दे रही थीं.

पति ने दिया धोखा
शादी के कुछ सालों बाद पूनम को पता चला कि उनके पति उन्हें धोखा दे रहे हैं. उनका किसी और औरत से संबंध था और ये बात पूनम कुबूल न कर सकीं. आखिरकार 1997 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. यही वो साल था जब पूनम ने एक्टिंग में फिर से वापसी की. वो अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म जुदाई में नजर आईं. आज पूनम अकेले दोनों बच्चों के साथ रह रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम वासियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, क्या दयाबेन की होने जा रही है वापसी?
Source: IOCL





























