शादी के बाद Ranbir Kapoor Alia Bhatt को कोई सलाह नहीं देती हैं नीतू कपूर, खुद बताई ये वजह!
Neetu Kapoor on Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage: नीतू ने कहा, 'आजकल, आप किसी को भी कोई भी सलाह नहीं दे सकते हैं, वो सब सीख कर आते हैं. वो उल्टा आपको ही पढ़ाएंगे,

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)-आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने बेटे-बहू की तारीफ करने से चूक नहीं रहीं. एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आलिया के साथ उनका रिश्ता वैसा ही है, जैसा कि नीतू का उनकी सास के साथ था.
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सास-बहू का रिश्ता इसलिए बिगड़ता है क्योंकि बेटा अपनी मां को बहुत प्यार करते है लेकिन शादी के बाद जब वो जोरू की गुलाम बन जाता है तो मां को प्रॉब्लम होती है. अगर आप अपनी मां और बीवी के बीच अपने प्यार को बैलेंस कर लें, तो मां आपसे ज्यादा प्यार करती है लेकिन जब आप पूरी तरह से अपनी पत्नी के हो जाते हैं तो मां को बुरा लगता है.

मम्माज बॉय नहीं हैं रणबीर
उन्होंने आगे कही कि, रणबीर एक बहुत इंटेलिजेंट इंसान हैं. वो हर वक्त मॉम-मॉम नहीं करते, 4-5 दिन में एक बार कॉल कर हाल-चाल ले लेते हैं और मेरे हिसाब से ये काफी है. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि वह रणबीर और आलिया को मैरिटल एडवाइस नहीं देती हैं.

नीतू ने आगे कहा, 'आजकल, आप किसी को भी कोई भी सलाह नहीं दे सकते हैं, वो सब सीख कर आते हैं. वो उल्टा आपको ही पढ़ाएंगे, कोई आपकी नहीं सुनेगा इसलिए सलाह देने से दूर रहना ही बेहतर है.' बता दें कि रणबीर आलिया ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित घर पर शादी की थी. इस जोड़े की शादी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादियों में शुमार थी. दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























