Trending: मुंबई पुलिस ने शेयर किया क्रिस्टोफर नोलन के 'टेनेट' से डिंपल कपाड़िया का मीम, जानिए वजह
हाल ही में फिल्म टेनेट का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसमें डिंपल कपाड़िया के एक सीन का मुंबई पुलिस ने मीम बनाया है. मुंबई पुलिस इस मीम का इस्तेमाल लोगों को जागरुक करने के लिए कर रही है.

मुंबई पुलिस ने मशहूर फिल्म मेकर क्रिस्टोफर नोलन के 'टेनेट' के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर से काफी प्रभावित हुई. मुंबई पुलिस ने इसके एक सीन से प्रभावित होकर अपनी नवीनतम सार्वजनिक हित वाली घोषणा की है. इस सीन में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया हैं. वह एक हल्की रोशनी वाले कमरे में फिल्म के लीड एक्टर जॉन डेविड वाशिंगटन के साथ बैठी हैं. वह उन्हें कहती हैं कि भविष्य में कुछ लोगों हमारी जरूरत है.
मुंबई पुलिस इस ट्वीट के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पुलिस की अहम भूमिका एहसास दिला रही हैं. मुंबई पुलिस ने इस सीन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमें कोरोनावायरस से सुरक्षा के सिद्धांत (टेनेट) को क्यों नहीं अपनाना चाहिए?' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ सुरक्षा का सिद्धांत और कोरोना से निपटना भी लिखा है.
यहां देखिए मुंबई पुलिस का ट्वीट-
Why should we be following the ‘Tenet’ of safety against coronavirus? #TenetOfSafety #TakingOnCorona pic.twitter.com/kV7uOesCQt
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 22, 2020
मुंबई पुलिस ने इसी ट्वीट के साथ एक और ट्वीट में लिखा, 'वर्तमान स्वास्थ्य के गर्भ में समृद्ध भविष्य है. स्वस्थ वर्तमान और स्वस्थ रहन का मतलब कोरोना से खिलाफ जंग है. ध्यान रखें, सुरक्षित रहें, हम लोग आगे बढ़कर लड़ रहे हैं.'
फिल्म के लिए डिंपल ने दिया ऑडिशन
आपको बता दें कि नोलन की आने वाली फिल्म में डिंपल कपाड़िया अहम किरदार निभा रही हैं. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. डिंपल कपाड़िया के मैनेजर पहले ही बता चुके हैं कि इस किरदार के लिए वेट्रन एक्ट्रेस को ऑडिशन देना पड़ा था. ऑ़डिशन क्लियर होने के बाद ही उन्हें ये फिल्म मिली. डिंपल ने इससे पहले कभी ऑडिशन नहीं दिया था. उन्होंने पिछले साल मुंबई में नोलन के साथ फिल्म को शूट किया था. फिल्म में जॉन डेविड और रॉबर्ट पैटिसन भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























