Monalisa Childhood Name: भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा खुद हैं जितनी ग्लैमरस, उतना ही क्यूट है बचपन का नाम
Monalisa Nick Name: मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन का नाम फैंस को बताया है. मोनालिसा का निक नेम बहुत ही क्यूट है.

Monalisa Childhood Nick Name: भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) खुद जितनी ग्लैमरस हैं, उतना ही क्यूट उनके बचपन का नाम है. मोनालिसा (Monalisa) ने अपने फैंस को बचपन का नाम बता दिया है. मोनालिसा से सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनका बचपन का नाम पूछा जिसका जवाब अदाकारा ने दिया है. मोनालिसा (Monalisa) ने बताया, उनके बचपन का नाम 'मुन्नी' था. जी हां... भोजपुरी ग्लैमर क्वीन मोनालिसा (Monalisa Childhood Name) का बचपन का नाम 'मुन्नी' था. उनको सभी प्यार से मुन्नी नाम से बुलाते थे. मोनालिसा (Monalisa) ने इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा किया है.
दरअसल, मोनालिसा इन दिनों इंस्टाग्राम (Monalisa Instagram) पर खूब एक्टिव हैं. फैंस भी जमकर सवाल कर रहे हैं और एक्ट्रेस भी ईमानदारी से जवाब दे रही हैं. मोनालिसा (Monalisa Mobile Number) से एक फैन ने सवाल किया कि उनका मोबाइल का नंबर क्या है. जिसपर मोनालिसा (Monalisa) ने मजेदार जवाब दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने इसी के साथ सोशल मीडिया पर बताया कि वह दिन की शुरुआत कैसे करती हैं. एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए मोनालिसा (Monalisa) ने कहा कि वह प्रार्थना करके अपना दिन शुरू करती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा का गजब का अंदाज, चम-चम करती शॉर्ट ड्रेस में इस तरह फ्लॉन्ट की परफेक्ट टोन्ड फिगर
एक फैन के सवाल पर मोनालिसा ने अपने बेडरूम की तस्वीर भी दिखाई. मोनालिसा (Monalisa) का बेडरूम खूबसूरती से सजाया हुआ है. इतना ही नहीं, मोनालिसा (Monalisa Marriage Photos) ने अपनी शादी की पहली पिक्चर भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पोस्ट की है. मोनालिसा (Monalisa Husband) ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है. मोनालिसा ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके और विक्रांत के रिलेशन को 14 साल हो गए हैं. मोनालिसा (Monalisa Wedding Date) ने अपने एनिवर्सरी प्लान्स के बारे में भी नेटीजन्स को बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























