Exclusive: Lagaan के हर कलाकार के टच में हैं Aamir Khan, हर साल होती है रीयूनियन, किरदारों के नाम से पुकारते हैं एक दूसरे को
लगान फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान ने फिल्म से जुड़ी खास बातें शेयर की है. उन्होंने बताया कि आज भी वो लगान 11 की टीम के टच में हैं और साल में एक बार मिलते जरूर हैं.

Lagaan 20 Years: लगान फिल्म(Lagaan Movie) ने हाल ही में अपने 20 साल पूरे किए हैं. 15 जून, 2001 को रिलीज हुए इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सफलता मिली ही साथ ही ये लोगों के दिलों में बस गई. फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न खूब मनाया जा रहा है और साथ ही याद किए जा रहे हैं इस फिल्म से जुडे़ यादगार किस्से जो इसके कलाकारों के जहन में आज भी जिंदा है.
आमिर खान(Aamir Khan) और ग्रेसी सिंह(Gracy Singh) फिल्म की लीड कास्ट थे तो वहीं इन दोनों के अलावा लगान में ऐसे चेहरों की कमी नहीं थी जो मुख्य भूमिकाओं से जरा भी कम रहे हों. फिल्म का हर पात्र, हर कलाकार खास था. लगान के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान(Aamir Khan) ने भी इससे जुड़ी कुछ खास यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. साथ ही बताया है कि आज भी वो लगान के हर कलाकार के टच में हैं और साल में एक बार उनसे मुलाकात जरूर होती है.
हर साल होती है लगान फिल्म के कलाकारों की रीयूनियन
आमिर खान ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में बताया है कि लगान 11 का व्हॉट्सएप ग्रुप है जिसके जरिए फिल्म के कलाकारों से वो जुड़े रहते हैं. सिर्फ यही नहीं बल्कि साल में एक बार ये सभी कलाकार मिलते जरूर है यानि इनकी होती है रीयूनियन पार्टी. खास बात ये है कि ये एक दूसरे को फिल्म के किरदारों के नाम से ही पुकारते हैं. यानि फिल्म के कलाकारों के लिए आमिर खान आज भी भुवन ही हैं तो दयाशंकर पांडे हैं गोली.
6 महीने तक कच्छ में चली थी शूटिंग
इंटरव्यू में आमिर खान ने ये भी बताया कि लगान फिल्म की शूटिंग 6 महीने तक कच्छ में हुई थी जिसके लिए सभी कलाकार एक बिल्डिंग में रहते थे. सुबह 4 बजे सभी शूटिंग लोकेशन के लिए रवाना हो जाते थे. एक बस में 35-40 लोग एक साथ सवार होते थे. खास बात ये थी कि बस ठीक 4 बजे रवाना हो जाती थी और अगर कोई इस तय समय तक नहीं पहुंच पाता था तो उसे बस छोड़कर चली जाती थी. शूटिंग के पहले हफ्ते में तो बस आमिर खान को भी छोड़कर निकल गई थी.
ये भी पढ़ेंः Sara Ali Khan को देखकर कुछ ऐसा करते हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के छोटे लाडले, बहन को आ जाता है प्यार
टॉप हेडलाइंस

