एक्सप्लोरर
Kaun Banega Crorepati : ऑडियो क्लिप में एक्टर की पहचान में कंटेस्टेंट हुआ कन्फ्यूज़, लाइफलाइन की मदद से दिया सही जवाब
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले सबसे सही जवाब देकर वो इस खेल को खेलने के लिए पहुंचे लेकिन एक सवाल पर जाकर वो थोड़ा कन्फ्यूज़ नज़र आए. आखिरकार उन्हें लाइफलाइन की मदद लेनी पड़ी तब जाकर वो इस सवाल का जवाब दे पाए.

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न इन दिनों खेला जा रहा है. सोमवार को जो एपिसोड टेलीकास्ट हुआ उसमें हॉटसीट पर पहुंचे कंटेस्टेंट का नाम था सनी नटवरलाल खल्लास. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले सबसे सही जवाब देकर वो इस खेल को खेलने के लिए पहुंचे लेकिन एक सवाल पर जाकर वो थोड़ा कन्फ्यूज़ नज़र आए. आखिरकार उन्हें लाइफलाइन की मदद लेनी पड़ी तब जाकर वो इस सवाल का जवाब दे पाए. अभिनेता की पहचान से जुड़ा था सवाल सनी खल्लास से जो सवाल पूछा गया वो बॉलीवुड अभिनेता की पहचान से जुड़ा था. सवाल था - इस ऑडियो क्लिप में किस अभिनेता के बारे में बात हो रही है? ऑप्शन थे- A. सुनील दत्त, B. राज कुमार, C. सईद जाफरी और D. दिलीप कुमार. लेकिन ऑडियो क्लिप सुनने के बाद भी सनी इस सवाल के जवाब को लेकर कन्फ्यूज रहे. जिसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उन्होंने सही जवाब दे दिया. ये था सही जवाब इसका सही जवाब सुनील दत्त था. एक्टर सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था. लेकिन फिल्म में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया. वहीं इस सवाल का जवाब देकर सनी ने 20 हज़ार रुपये जीते. सनी खल्लास अहमदाबाद के रहने वाले हैं जो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के लेक्चरर हैं. फैन ने बनाई अमिताभ के चेहरे की रंगोली केबीसी को मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं और यहां पहुंचकर लोग केवल खेल ही नहीं खेलते बल्कि अपने फेवरेट स्टार को खास तोहफे भी देते हैं. वहीं हाल ही में एक फैन ने भी उन्हें जबरदस्त सरप्राइज़ दिया. फैन ने रंगोली के रंगों से अमिताभ बच्चन का चेहरा बनाया था। साथ ही उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' का नाम और रिलीज की तारीख लिखी थी। आपको बता दें कि 7 नवंबर को ही बिग बी की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज़ हुई थी तो वहीं अमिताभ ने इंडस्ट्री में 51 साल भी पूरे कर लिए हैं. अमिताभ ने भी शेयर की तस्वीर
अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीर खुद भी शेयर की और लिखा - 'नहीं यह पेंटिंग नहीं है, बल्कि रंगोली है जिसे मेरे साथ दिख रहे इन महाशय ने बनाया है। इस रंगोली के नीचे लिखी तारीख और मेरी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' का नाम पढ़ें। यह तोहफा मुझे 7 नवंबर 2020 को दिया गया।'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL



























