Koffee With Karan 7 : पहले से और मजेदार होगा करण जौहर का 'कॉफी विद करण 7', जारी हुआ प्रोमो
Koffee With Karan 7 फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर अपने सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ हाज़िर हो रहे हैं.

Koffee With Karan 7 फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर अपने सबसे चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ हाज़िर हो रहे हैं. करण जौहर के लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’(Koffee With Karan) का सातवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर सात जुलाई से टेलीकास्ट होगा. खुद करण ने अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ये घोषणा की है.
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार सा प्रोमो शेयर किया है जिसमें वो अपने कमबैक करने की खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. प्रोमो में वो तमाम सेलेब्स नज़र आ रहे हैं जो करण के शो का हिस्सा रह चुके हैं. प्रोमो शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'अंदाजा लगाइए, कौन वापस आ रहा है? कॉफी विद करण सीजन 7 इस बार गरमा-गरम कॉफी के साथ सात जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा.'
वीडियो में करण कह रहे हैं, 'सीजन 7 के साथ ‘कॉफी विद करण’ इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापस आ गया है. यह पहले से और बड़ा, बेहतर और अधिक सुंदर होने जा रहा है. कृपया देखते रहें.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'कॉफी विद करण' को लेकर इस बार काफी सस्पेंस बना हुआ था, कि शो आएगा या नहीं. पहले खबरें थीं कि इस साल करण का शो नहीं आएगा, जिसके बाद लोग थोड़ा निराश हो गए थे, लेकिन अब करण ने ये प्रोमो शेयर कर इस पर मुहर लगा दी है कि 'कॉफी विद करण' फाइनली वापस आ रहा है.
बताते चलें कि 'कॉफी विद करण' पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल 'स्टार वर्ल्ड' पर प्रसारित हुआ था. 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके 6 सीजन प्रसारित किए जा चुके थे. वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो करण के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
विभाजन और दंगे पर बनी थी उर्मिला और मनोज बाजपेयी की पिंजर, अमृता प्रीतम के उपन्यास पर है आधारित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























