बॉयफ्रेंड के साथ शिफ्ट होने जा रही हैं Jacqueline Fernandez?, जुहू में खरीदा आलीशान बंगला
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक आलीशान बंगले में शिफ्ट होने जा रही हैं. इस कपल ने जुहू इलाके में एक ऑलीशान प्रॉपर्टी हाल ही में खरीदी है.

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को लेकर फैन्स ना सिर्फ बेहद पसंद करते हैं बल्कि लगातार उन्हें फॉलो भी करते हैं. हाल ही में जैकलीन की प्राइवेट लाइफ को लेकर एक ऐसी बड़ी ख़बर आ रही है. जिसे उन्होंने अभी तक सीक्रेट ही रखा था. दरअसल ख़बरे हैं कि जैकलीन फर्नांडीस साउथ के एक उद्योगपति के साथ रिलेशनशिप में हैं और वो जल्द ही मुंबई में अपने पार्टनर के साथ नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं.
जैकलीन फर्नांडीस पिछले दो महीने से मुंबई के जुहू और बांद्रा इलाके में चुपचाप घर की तलाश कर रही थीं. जैकलीन एक सी फेसिंग प्रॉपर्टी की तलाश में थीं. अब सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि जैकलीन और उनके बॉयफ्रेंड ने जुहू में एक सीफेसिंग प्रॉपर्टी फाइनल कर ली है और अब दोनों जल्द ही इस नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं.
फ्रेंच डिजाइनर तैयार कर रहा है बंगले का इंटीरियर
ख़बर है कि जैकलीन फर्नांडीस ने शिफ्ट होने से पहले इस घर का इंटीरियर पूरी तरह से चेंज करने की तैयारी की है. इसके लिए एक फ्रेंच इंटीरियर डिजाइनर को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो जैकलीन के पसंद के मुताबिक इस घर को तैयार करने में लगे हैं. कहा जा रहा है कि इस बंगले के लिए कपल ने शुरुआती रकम भी दे दी है. जैसे ही मुंबई में लॉकडाउन खत्म होगा फाइनल पेपरवर्क भी कंपलीट कर लिया जाएगा.
नए रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर है कपल
ख़बर है कि जैकलीन और उनके बॉयफ्रेंड अपने इस रिलेशनशिप को कर बेहद गंभीर हैं. दोनों ही वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे के टच में रहते हैं और अपने नए घर को लेकर लगातार डिसकस करते रहते हैं. ये घर जुहू की एक प्राइम लोकेशन पर खरीदा गया है. कहा जा रहा है कि इस नए घर में जैकलीन के बॉयफ्रेंड का ऑफिस स्पेस भी तैयार किया जा रहा है ताकि वो

पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट कर सकें. हालांकि दूसरी तरफ जैकलीन ने इस ख़बर को लेकर ना कोई प्रतिक्रिया दी है ना ही इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-
जरीन खान का खुलासा- फिल्म 'वीर' के लिए मुझसे की गई थी ये मांग
वरुण धवन 'फादरहुड' को कर रहे हैं एन्जॉय, वीडियो शेयर कहा- अभी तक अपने ब्वॉय का नाम नहीं रख पाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























