जैकलीन फर्नांडिस ने डाला पोल डांस में ऐसा ट्विस्ट, हर्ष लिम्बाचिया और करण कुंद्रा की हालत हो गई खराब
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का शो खतरा खतरा खतरा जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने शो खतरा खतरा खतरा का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. इस शो में सेलेब्स मजेदार स्टंट करते नजर आते हैं. जिन्हें देखकर ऑडियन्स की हंसी छूट जाती है. कॉमेडी का ये शो मजेदार डोज दर्शकों को देता है. इस शो में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आने वाली हैं. जैकलीन को टास्क करता देख हर कोई चौंक जाने वाला है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें जैकलीन फर्नांडिस ने पोल डांस में एक नया ट्विस्ट दिया है जिसे करने में हर किसी क पसीने छूटने वाले हैं.
वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि मैं पोल डांस करुंगी मगर उसमें एक ट्विस्ट है. जैकलीन के बाद करण कुंद्रा और हर्ष लिम्बाचिया पोल डांस करते हैं मगर उनके डांस करते समय व्हील घूमने लगता है. जिसकी वजह से दोनों ही पोल से नीचे गिर जाते हैं.
कौन करेगा इस गेम को पूरा
करण कुंद्रा और हर्ष लिम्बाचिया के गिरने के बाद वहा मौजूद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगते हैं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- पोल डांस में जैकलीन ने डाला अपना एक ट्विस्ट, कौन कर पाएगा इस गेम को कंप्लीट. इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते अपने फेवरेट का नाम लेते नजर आ रहे हैं. कई फैन ने कहा- करण कुंद्रा.
View this post on Instagram
जैकलीन ने बनाई चाय
शो में जैकलीन चाय बनाती हुई भी नजर आएंगी. मगर चाय बनाने में ट्विस्ट होने वाला है. उन्हें चाय बनाते हुए भारती सिंह और फराह खान टॉर्चर करने वाली हैं. वह कभी उनके मुंह पर धुआं छोड़ती हैं तो कभी उन्हें करंट लगते हैं. ऐसे में जैकलीन चाय कैसे बना पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
भारती और हर्ष के शो खतरा खतरा खतरा के दूसरे सीजन में जैकलीन फर्नांडिस, फराह खान, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, पुनीत जे पाठक, निक्की तंबोली समेत कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं. शो 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की कारों में सफर करना पसंद करती हैं माधुरी दीक्षित, कलेक्शन में हैं एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां
अक्षय कुमार ने बताया किस तरह की मूवीज करते हैं वह साइन, बोले- बजट हिट तो फिल्म हिट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























