गौहर खान ने 'बियर पोंग फेस्टिव' में शामिल होने के दावे को किया खारिज, ऑर्गेनाइजर को दी केस फाइल करने की चेतावनी
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने उस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह वरुण धवन के साथ मिलकर एक बीयर पोंग फेस्टिव में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ केस करेंगी.

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं. हाल ही में उनके पोस्टर वायरल हुए हैं. इन पोस्टर में वह वरुण धवन के साथ दिख रही हैं. ये पोस्टर एक बीयर पोंग फेस्टिव का था. इस पोस्ट में दावा किया था कि गौहर खान और वरुण धवन इस फेस्टिव में शामिल होने वाले हैं.
हालांकि गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बियर पोंग फेस्टिव में शामिल होने के दावा खारिज किया है. सोशल मीडिया पर निडर होकर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली गौहार ने इस पोस्ट को शेयर करने वाले लोगों और बियर पोंग फेस्टिव ऑर्गनाइजर पर की भी खिंचाई की है.
गौहर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इवेंट के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "यह धोखाधड़ी है! मैं किसी बियर पोंग फेस्टिव में नहीं जा रही हूं! केस करने जा रही हूं, तैयार रहो!"

लखनऊ कैब ड्राइवर का किया समर्थन
हाल ही में गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और वहां गौहर खान ने लखनऊ कैब ड्राइवर मामले पर अपना पक्ष रखा और कहा कि उस ड्राइवर ने ऐसी परिस्थितियों में जिस तरह का व्यवहार रखा,उससे एक अच्छी मिशाल पेश की है.
ऐसे लोगों की पूरे भारत को जरूरत
एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने उनसे लखनऊ गर्ल के वायरल वीडियो पर रिएक्शन पूछा था. इस पर उन्होंने कहा,"उन्होंने इज्जत दिखाई. यह उनकी अच्छाई और व्यवहार था. ये उनके संस्कारों को दिखाता है और इस तरह के आदमी की पूरे भारत की जरूरत है."
कैब ड्राइवर को सैल्यूट
गौहर खान ने आगे कहा," उस लड़की एक औरत होने का फायदा उठाया. मतलब बदतमीजी की तो हद ही होती है. मैं सिर्फ कहना चाहती हूं कि उस आदमी को मेरा सैल्यूट."
ये भी पढ़ें-
Sanjay Dutt ने बेटी Trishala Dutt के बर्थडे पर शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा इमोशनल मैसेज
'बारिश' का भोजपुरी वर्जन ने जीता फैंस का दिल, पवन सिंह और पायल देव का ये गाना बना यूट्यूब ट्रेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























