Gauahar Khan के हाथों में लगी 12 साल छोटे जैद दरबार के नाम की मेहंदी, सेरेमनी में पहनी भाई की गिफ्ट की ड्रेस
आपको बता दें कि गौहर खान के होने वाले पति ज़ैद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और उम्र में गौहर से 12 साल छोटे हैं.

37 साल की गौहर खान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. गौहर खान 25 दिसंबर को ज़ैद दरबार के साथ शादी करने जा रहीं हैं. आपको बता दें कि गौहर की शादी की रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी हैं. यह शादी मुंबई में ही आयोजित की जाएगी जिसमें परिवार और चुनिंदा दोस्तों को बुलाया जाएगा.
इससे पहले सोशल मीडिया पर गौहर खान का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. यह पोस्ट गौहर की मेहंदी सेरेमनी का है जिसमें गौहर को पीले जोड़े में हाथों पर मेहंदी रचाए देखा जा सकता है. गौहर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, मेहंदी की रात आई. इस पोस्ट के साथ ही गौहर ने अपने भाई असद को भी आभार देते हुए अपनी ड्रेस के लिए थैंक्स कहा है. दरअसल, मेहंदी सेरेमनी में जो ड्रेस पहनी वह ड्रेस उनके भाई असद ने गौहर को 4 साल पहले गिफ्ट की थी.
View this post on Instagram
इससे पहले ज़ैद दरबार के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसें उन्हें गौहर खान के साथ देखा गया था. आपको बता दें कि गौहर खान के होने वाले पति ज़ैद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और उम्र में गौहर से 12 साल छोटे हैं.

वहीं, ज़ैद से शादी कर रहीं गौहर का नाम इससे पहले एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ चुका है.दोनों बिग बॉस 7 के दौरान रिलेशनशिप में आए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























