ऐसी दिखती हैं अब ‘Kabhi Khushi Kabhie Gham' की बचपन की करीना, मालविका राज की फोटो देख पहचानना मुश्किल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी खुशी कभी गम में करीना का बचपन रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज 19 साल के बाद अब ऐसी नजर आती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की.

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) को रिलीज़ हुए पूरे 19 साल हो गए हैं. फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ने कई एक्टर और एक्ट्रेस का करियर बना दिए थे. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) ने किया था और आज भी जब-जब ये फिल्म टीवी पर दिखाई जाती है आज भी लोग इस फिल्म को पसंद करते है. फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बचपन का किरदार मालविका राज निभाते हुए नजर आई थी. फिल्म में मालविका राज के लटके झटके देखने को मिले थे. फिल्म में करीना कपूर ने 'पू' का रोल प्ले किया था.
View this post on Instagram
मालविका राज ने अपने करियर की शरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. मालविका राज ने करीना कपूर का बचपन का किरदार प्ले किया था. फिल्म में मालविका राज का किरदार काफी छोटा जरूर था, लेकिन उनकी मासूमियत देखते ही बन रही थी. मालविका राज फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम करने के बाद ही गायब हो गई थी. हाल ही में मालविका ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें उनका लुक, उनकी अदाएं, सब कुछ हैरान कर देने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालविका राज एक बार फिर से इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली है.
View this post on Instagram
मालविका राज जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म स्कॉड में नजर आएंगी. हाल ही में मालविका राज ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. इतना ही नहीं मालविका राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करते नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो भी काफी वायरल होती है.
Source: IOCL



























