Nushrratt Bharuccha के साथ हुई थी अजीबोगरीब घटना, 30 सेकंड में होटल छोड़कर भाग खड़ी हुई थी एक्ट्रेस
Nushrratt Bharuccha Narrates a Horrific Incident: नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) से पूछा गया कि क्या वह भूतों पर विश्वास करती हैं तो उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें अजीब सा महसूस हुआ था.

Nushrratt Bharuccha Horrific Experience: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में फिल्म छोरी (Chhorii) में नजर आई हैं. यह फिल्म मराठी फिल्म लापाछप्पी की हिंदी रीमेक है जिसमें नुसरत लीड रोल में हैं. यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें नुसरत के किरदार की काफी तारीफ हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब नुसरत से पूछा गया कि क्या वह भूतों पर विश्वास करती हैं और क्या उन्होंने कभी लाइफ में कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की है तो उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें अजीब सा महसूस हुआ था. उन्होंने कुछ ऐसा अनुभव किया था जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई थी और वह 30 सेकंड में होटल छोड़कर भाग खड़ी हुई थीं.

नुसरत बोलीं, मैं बचपन से मानती हूं कि भूत होते हैं. एक बार मैं शूटिंग के लिए दिल्ली गई थी और एक होटल में ठहरी हुई थी. वहां मुझे कुछ अजीबोगरीब लगा था. उस कमरे में एक छोटा सा वार्डरोब एरिया था जहां मैं अपने कपड़े रख सकती थी और सूटकेस रखने के लिए एक टेबल था. मैंने टेबल पर अपना सूटकेस खुला छोड़ा हुआ था लेकिन जब मैं सुबह उठी तो सब कुछ पहले जैसा नहीं था. सूटकेस नीचे रखा हुआ था और पूरे कपड़े फ्लोर पर बिखरे पड़े हुए थे. मुझे अच्छी तरह से याद है कि सोने से पहले मैंने सूटकेस वैसे रखा ही नहीं था जैसे वो फ्लोर पर मुझे रखा हुआ मिला. वहां कुछ तो था जो कि नॉर्मल नहीं था.

बेशक, मुझे तो अपनी जान का खतरा लगा और मैंने 30 सेकंड के अंदर वो होटल छोड़ दिया. वो बहुत डरावना अनुभव था. यहां तक कि मेरे स्टाफ ने जब आकर सब कुछ देखा तो वो सिर्फ इतना बोले- मैम हमें यहां से चलना चाहिए. आपको बता दें कि नुसरत ने छोरी से पहले प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, छलांग, ड्रीम गर्ल, आकाशवाणी समेत कई फिल्मों में काम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























