(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
War 2 Box Office Collection Day 1: 'वॉर 2' 2025 की 5 सबसे बड़ी फिल्मों के पीछे पड़ी, चुन-चुनकर तोड़ रही रिकॉर्ड
War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' इस साल की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों के पीछे पड़ चुकी है और चुन-चुनकर रिकॉर्ड तोड़ रही है.

YRF के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म 'वॉर 2' आज 14 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक कितने बेताब थे इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से लगा सकते हैं.
फिल्म के साथ रजनीकांत की 'कूली' भी रिलीज हुई है. इस महाक्लैश के बीच 'वॉर 2' देखने वाले दर्शकों का एक्साइटमेंट कम नहीं हुआ है, तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है और किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 'वॉर 2' ने 10:50 बजे तक 52.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'वॉर 2' ने तोड़े 2025 की टॉप 5 हाईएस्ट बॉलीवुड ओपनर फिल्मों के रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई तमाम बड़ी फिल्मों में से अगर बॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट देखें तो टॉप 5 फिल्में इस तरह से हैं-
- छावा- 31 करोड़
- सिकंदर- 26 करोड़
- हाउसफुल 5- 24 करोड़
- सैयारा- 21.5 करोड़
- रेड 2- 19.5 करोड़
फिल्म ने सबसे पहले 'रेड 2' फिर 'सैयारा' और 'हाउसफुल 5' को मात दी. इसके बाद 'सिकंदर' को पीछे छोड़ते हुए विक्की कौशल की 'छावा' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब 'वॉर 2' साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है.
View this post on Instagram
'वॉर 2' का बजट और स्टारकास्ट
इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया है. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म को 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है.
Source: IOCL

























