इस एक्टर ने सच्चे प्यार की तलाश में रचाई थीं तीन शादियां, लेकिन नहीं चला एक भी रिश्ता, चर्चा में रहा रेखा संग अफेयर
Bollywood Actor Tragic Life: आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सच्चे प्यार की तलाश में तीन शादियां कर डाली थीं. रेखा के साथ भी उनका अफेयर चर्चा में रहा है.

Bollywood Actor Tragic Life: 70 के दशक में एक बॉलीवुड स्टार ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि, फिल्मों में दमदार रोल के बावजूद उन्हें वो दर्जा नहीं मिला जो वह डिजर्व करते थे. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि विनोद मेहरा (Vinod Mehra) हैं. मासूम चेहरा और उनकी चमकती आंखों पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. विनोद मेहरा पूरे करियर में फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं,.
एक्टिंग से जीता फैंस का दिल
विनोद मेहरा ने फिल्मों में अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था. वह अक्सर फिल्मों में सेकंड लीड में नजर आते थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चलती थीं. विनोद मेहरा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें 'अमर प्रेम', 'घर', 'जानी दुश्मन', 'नौकर बीवी का' शामिल है. 70 के दशक में विनोद मेहरा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे. उनकी तीन शादियां असफल हुई थीं.
View this post on Instagram
7 साल चला पहला रिश्ता
एक्टर ने पहली शादी Meena Broca से रचाई थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी, लेकिन ये रिश्ता 7 साल में ही टूट गया था. फिर विनोद की लाइफ में बिंदिया गोस्वामी की एंट्री हुई. दोनों ने शादी कर ली थी. बताया जाता है कि बिंदिया ने विनोद मेहरा को धोखा दिया था और फिर डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी कर ली थी.
रेखा संग चर्चा में रहा अफेयर
दो शादियां टूटने के बाद विनोद मेहरा ने रेखा को डेट करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद मेहरा ने गुपचुप तरीके से रेखा के साथ शादी रचा ली थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. जानकारी के मुताबिक, विनोद मेहरा की मां रेखा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं. यही वजह थी कि दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई थी. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.
View this post on Instagram
45 की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा
विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने साल 1988 में केन्या के बिजनेसमैन की बेटी किरण से शादी रचा ली थी. कपल के दो बच्चे भी हुए, जिनके नाम रोहन और सोनिया हैं. विनोद मेहरा की लाइफ में सबकुछ ठीक रहा था. वह शादी के बाद सेटल हो गए थे और अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रहे थे, लेकिन इस बीच 30 अक्टूबर 1990 को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था. उस वक्त विनोद मेहरा की उम्र महज 45 साल थी.
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने इस डायरेक्टर को बताया दुनिया का सबसे खराब नरेटर, Aamir Khan की सुपरहिट फिल्म छोड़ने की बताई वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















