स्टारकिड की फिल्म बनी ओटीटी पर नंबर वन, रजनीकांत भी रह गए पीछे, देखें टॉप 5 मूवीज लिस्ट
सैयारा से लेकर कुली तक ओटीटी पर उपलब्ध हैं. फैंस ने सैयारा और कुली को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. हालांकि, आइए जानते हैं ओटीटी पर कौनसी फिल्म आगे निकली.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं. फैंस नई फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड होता हैं. इस बार सैयारा से लेकर कुली तक कई फिल्में रिलीज हुई. आइए जानते हैं कौनसी फिल्म को सबसे ज्यादा देखी गई.
सैयारा बनी नंबर वन
Ormax Media ने 8 से 14 सितंबर के बीच में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली टॉप 5 फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सैयारा है.
फिल्म सैयारा नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. फिल्म को 5.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अहान पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई के बेटे हैं. अहान और अनीत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी.

कुली
दूसरे नंबर पर रजनीकांत की कुली है. कुली को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. कुली को 4.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. कुली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन अक्कीनेनी, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.

इंस्पेक्टर झेंडे
तीसरे नंबर पर मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे है. इस फिल्म को 2.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया.

किंगडम
चौथे नंबर पर फिल्म किंगडम है. किंगडम को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. किंगडम को 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म में विजय देवरकोंडा लीड रोल में हैं. विजय देवरकोंडा के अलावा फिल्म में भाग्यश्री बोरसे भी नजर आईं. किंगडम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

मालिक
पांचवें नंबर पर राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' है. मालिक को 2.0 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं. मालिक में मेधा शंकर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Source: IOCL





















