Thugs of Hindostan Trailer: दमदार एक्शन करते दिखे अमिताभ बच्चन, आमिर खान के हिस्से हैं हिट डायलॉग्स, देखें ट्रेलर
Thugs of Hindostan Movie Trailer: खास बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्शन करते नज़र आएंगे. काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था और इसे देखकर फैंस का दिन बन जाएगा.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस दीवाली आपको ठगने आ रहे हैं. सही समझे आप. आज इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है. खास बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्शन करते नज़र आएंगे. काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था और इसे देखकर फैंस का दिन बन जाएगा.

ट्रेलर की रिलीज के साथ फिल्म की कहानी भी रिवील हो गई है. इस फिल्म में 1795 की कहानी दिखाई गई है जब इस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने आई थी लेकिन हुकूमत करने लगी. मगर कुछ लोगों को गुलामी मंजूर नहीं थी. उनमें से एक खुदाबख्श है जिसकी भूमिका अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं. इनसे आजादी के लिए वो लड़ते हैं और उनका साथ देती हैं फातिमा सन शेख जो जफीरा की भूमिका में हैं. आजाद को पकड़ने के लिए आजाद जैसा ठग की जरुरत होती है और फिर आमिर खान की एंट्री होती है.

इसमें आमिर खान फिरंगी मल्लाह की भूमिका में हैं. उनके किरदार को देखकर आपको आमिर की फिल्म पीके की याद आ जाएगी. इसका पता उस वक्त भी चल गया था जब आमिर ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा था, "और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम.''

तीन मिनट 38 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको काफी पसंद आएगा. इसमें 'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख अपनी भूमिका में इंटेंस दिख रही है. पोस्टर रिलीज के साथ ही उनके किरदार की काफी चर्चा हो रही है. दंगल के बाद फातिमा ने अपना पूरा समय इस फिल्म के लिए दिया है. उनकी मेहनत ट्रेलर में साफ नज़र आ रही है.

एक्शन से लबालब इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का कैटरीना कैफ लगाएंगी. कुछ दिनों पहले उनका पोस्टर रिलीज हुआ था. उनके किरदार का नाम सुरैया है जिसके साथ आमिर खान का इंटिमेट सीन भी देखने को मिलने वाला है.
इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. विजय इससे पहले आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फिल्म 8 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी.
यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















