सनी देओल ने किया पाक एक्टर फवाद खान का सपोर्ट, कहा- हम एक्टर है, सबके लिए काम करते हैं
Sunny Deol On Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक का विरोध हो रहा है. वहीं अब जाट एक्टर सनी देओल ने फवाद खान का सपोर्ट किया है.

Sunny Deol On Fawad Khan Bollywood Comeback: 2016 में राजनीतिक विवाद के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में फिल्में करने पर अनऑफिशियल बैन लगा दिया गया था. हालाँकि, 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी भागीदारी पर ऑफिशियल बैन लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.
वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी 2016 से हिंदी फिल्मों से दूर हैं और अब वे ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. हालांकि फवाद खान के कमबैक का काफी विरोध हो रहा है. इन सबके बीच सनी देओल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने फवाद खान का सपोर्ट लिया. चलिए जानते हैं जाट एक्टर ने क्या कहा?
सनी देओल ने फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर क्या कहा?
सनी ने फवाद खान के बॉलीवुक कमबैक को लेकर कहा, "देखिए, मैं इसके राजनीतिक पहलू में नहीं जाना चाहता, क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम अभिनेता हैं, हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए काम करते हैं. लोग देख रहे हों या नहीं, हम सबके लिए परफॉर्म करते हैं. तो, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जिस तरह की है, हमें वैश्विक बने रहना चाहिए और अधिक देशों का स्वागत करना चाहिए. ऐसा ही होना चाहिए."
बता दें कि फवाद खान को बॉलीवुड में कपूर एंड संस और खूबसूरत जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. अब वे अबीर गुलाल के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी करने के लिए तैयार हैं. आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित और वाणी कपूर स्टारर ये फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने हाल ही में दैनिक भास्कर को बताया कि पार्टी महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है.
View this post on Instagram
सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘जाट’
इस बीच, सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित ये एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसने पहले दिन 9.50 करोड की कमाई की है.
इसी के साथ बता दें कि जाट में रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा सहित कई शानदार कलाकार हैं. फिल्म का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें:-'सीरियल किसर' के टैग से परेशान हो जाते थे Emraan Hashmi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, बोले- ये इमेज मेरे लिए...
Source: IOCL






















