शादी के बाद हनीमून मनाने नहीं जा पाएंगी सोनम कपूर, यहां हैं पूरी डिटेल्स
सोनम कपूर की हमीमून की बात करें तो 7 से 9 मई तक शादी बाद सोनम कूपर का प्रोफेशनल शेड्यूल काफी हैक्टिक होने वाला है. 14 और 15 मई को उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत करना है.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की शादी को लेकर फैंस समेत पूरे बी टाउन में काफी उत्साह नजर आ रहा है. संगीत सेरेमनी के लिए बॉलीवुड स्टार्स सोनम कपूर के घर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वहीं परिवार और दोस्तों के साथ मुंबई पहुंचे सोनम कपूर के होने वाले दूल्हे आनंद आहूजा से मिलने भी जैकलीन, वरूण समेत कई सारे स्टार्स उनके घर पर ही नजर आए. ऐसे में सोनम कपूर की शादी से लेकर उनके हनीमून को लेकर सभी ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
सोनम कपूर के हमीमून की बात करें तो आपको बता दें कि 7 से 9 मई तक शादी के बाद सोनम कूपर का प्रोफेशनल शेड्यूल काफी हैक्टिक होने वाला है. 14 और 15 मई को उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत करना है. पहले माना जा रहा था कि सोनम कपूर कान्स के रेड कार्पेट पर आनंद आहूजा के साथ नजर आ सकती हैं लेकिन अब मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आनंद इस दौरान कुछ प्रोफेशनल कारणों से सोनम कपूर के साथ कान्स में नहीं जाएंगे.
शादी से पहले सोनम कपूर को आया होने वाले पति पर प्यार, यूं किया इजहार
बतातें चले कि 20 अप्रैल 2007 में शादी के कुछ रोज बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं. ऐसा ही सोनम कपूर के केस में माना जा रहा था. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स अब इसे खारिज कर रही हैं. सोनम कान्स के बाद भी फ्री नहीं होने वाली हैं बल्कि इसके बाद भी उनका शेड्यूल काफी हैक्टिक है. कान्स से लौटने के बाद सोनम कपूर 1 जून को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में जुट जाएंगी.

इसके साथ ही सोनम कपूर को शैली चोपड़ा धर की आने वाली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की शूटिंग को रिज्यूम करेंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आने वाले हैं. इसके बाद अगस्त में सोनम दलकर सलमान के साथ 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग शुरू कर देंगी. ऐसे में सोनम के बिजी शेड्यूल के कारण बताया जा रहा है कि सोनम और आनंद शादी के चार महीने बाद अक्टूबर या नवंबर में हनीमून पर जाएगें.
सोनम के दूल्हे आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करेंगे राघवेंद्र राठौर
वहीं सोनम कपूर की शादी की बात करें तो 8 मई को वो अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में दोनों परिवारों ने शादी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सोनम की शादी सिख रिति रिवाजों के अनुसार होगी. इस बंगलो की खास बात यह है की इसके अंदर एक गणपति और विष्णु मंदिर है जहां फेरे लिए जायेंगे. इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड ट्रेडिशनल याना पारम्परिक रखा गया है और यहां परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे.
आनंद आहूजा के आते ही सोनम का घर हुआ गुलज़ार, बॉलीवुड के कई सितारे आए नजर
शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है शादी का जोड़ा. सोनम कपूर की शादी के आउटफिट्स की बात करें तो वो डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइन किए जोड़े में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी सोनम कपूर को कई बार अनामिका की ड्रेस में देखा जा चुकी हैं. शादी के पहले सोनम ने अनामिका के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में फोटोशूट भी कराया था. इसके साथ ही कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सोनम अनामिका की ड्रेस में जलवे बिखेर चुकीं हैं.
In Pics: अनिल कपूर के घर शुरू हुआ सोनम की शादी का जश्न, पहुंचे कई सितारे
सोनम कपूर की शादी से जुड़ी ये डिटेल्स और Invitation कार्ड हुआ लीक
मेहंदी, संगीत, आउटफिट्स से लेकर वेडिंग स्पॉट तक, ये रहीं सोनम कपूर की शादी की सारी डिटेल्स
शादी से कुछ रोज पहले सोनम कपूर ने कराया ऐसा फोटोशूट, देखिए तस्वीरें
Source: IOCL























