Bam Bam Bhole Teaser: होली के रंग में रंगे सलमान खान, 'सिकंदर' से 'बम बम भोले' का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगा पूरा गाना
Bam Bam Bhole Teaser: सिकंदर का टीजर और पहला गाना जोहराजबीं रिलीज करके फिल्म को लेकर बज बढ़ा दिया था. वहीं अब होली से पहले सिकंदर के अगले गाने बम बम भोले का टीजर भी रिलीज हो गया है.

Bam Bam Bhole Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन रह गए हैं लेकिन अब तक फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है. हालांकि मेकर्स ने 'सिकंदर' का टीजर और पहला गाना जोहराजबीं रिलीज करके फिल्म को लेकर बज बढ़ा दिया था. वहीं अब होली से पहले 'सिकंदर' के अगले गाने 'बम बम भोले' का टीजर भी रिलीज हो गया है.
'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' होली पर बेस्ड है. टीजर में होली के रंग में डूबे लोग जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पिंक शर्ट पहने सलमान खान की एंट्री इस गाने में चार चांद लगा रही है.
कब रिलीज होगा 'बम बम भोले' का पूरा गाना?
'बम बम भोले' का टीजर शेयर करते हुए सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पूरे गाने की रिलीज डेट भी बता दी है. 'बम बम भोले' का फुल गाना 11 मार्च को 1 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा. इस गाने को शान, देव नेगी और अंतरा मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. वहीं समीर ने इसे लिखा है और गाने की कोरियोग्राफी दिनेश मास्टर ने की है.
विजय सरकार या सालार की रीमेक है 'सिकंदर'?
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'सिकंदर' को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का टीजर देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये विजय सरकार या सालार की रीमेक है. ऐसे में एक हालिया इंटरव्यू में एआर मुर्गदास ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था- 'ये पूरी तरह से ओरिजिनल स्टोरी है. 'सिकंदर' के हर सीन, हर फ्रेम को क्रेडिबिलिटी के साथ डिजाइन और एडिट किया गया है, जो एक नई कहानी और एक्सपीरियंस देता है. ये किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक नहीं है.'
ये भी पढ़ें: 'नो एंट्री 2' पर अनीस बाज्मी ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'वेलकम की तरह यादगार किरदार होंगे'

