एक्सप्लोरर
अनन्या पांडे के इस लेटेस्ट फोटोशूट पर शनाया ने किया ऐसा कमेंट, हो रहा वायरल
1/6

शनाया ने भी अपनी चचेरी बहन जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म 'द कारगिल गर्ल' में सहायक निदेशक के तौर पर काम किया है और आने वाले समय में एक हीरोईन के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए भी वह तैयारी कर रही हैं. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
2/6

बॉलीवुड में काम की बात करें, तो अनन्या फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'खाली-पीली' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके सह-कलाकार ईशान खट्टर हैं. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
3/6

अनन्या ने भी चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "फॉरेवर मूड" यानी कि वह भी ऐसा ही चाहती हैं. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
4/6

शनाया ने कमेंट करते हुए अनन्या से पूछा, "क्या मुझे अभी इस सभी को पोस्ट करनी चाहिए? हैशटैग मूड." शनाया के इस कमेंट का तात्पर्य यह था कि क्या वह उनकी कुछ तस्वीरों को साझा कर सकती हैं. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
5/6

अनन्या ने अभी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह एक लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर शनाया को मस्ती सूझा और ऐसा इस पर उनके कमेंट को देखकर ही समझा जा सकता है. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
6/6

बॉलीवुड की नई सनसनी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त मानी जाती हैं. अनन्या के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह अनन्या के मूड को भी काफी अच्छे से जानती हैं. (इंस्टाग्राम/अनन्या पांडे)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























