शाहिद कपूर ने बेटे को साइकिल सिखाने के लिए अपनाई ट्रिक, तौलिये से ऐसे लिया था पकड़
Shahid kapoor Son: शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं. शाहिद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेटे को साइकिल चलाना सिखा रहे हैं.

Shahid kapoor Son: शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ पूरा टाइम बिताने की कोशिश करते हैं. वो बच्चों और मीरा को पूरा टाइम देते हैं. इसी वजह से उन्हें बेस्ट हसबैंड और बेस्ट फादर कहते हैं. बच्चों की ज्यादातर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने की शाहिद कोशिश करते हैं. उन्होंने आज एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेटे जैन को साइकिल चलाना सिखाते नजर आ रहे हैं. य बहुत ही क्यूट वीडियो है. जिस पर फैंस कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं.
शाहिद कपूर के इस वीडियो पर सबसे मजेदार कमेंट उनके भाई ईशान खट्टर का है. शाहिद वीडियो में बड़े ही यूनिक तरीके से जैन को साइकिल चलाना सिखा रहे हैं.
शाहिद ने शेयर किया वीडियो
जैन को साइकिल सिखाने वाला वीडियो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा- अपने बेटे को तौलिए के साथ साइकिल सिखाने से बेहतर कोई सजेशन है? वीडियो में शाहिद ने जैन के कंधों पर तौलिया लगाकर उसे पीछे से पकड़ा हुआ है. जैन साइकिल चलाने की कोशिश कर रहे हैं. बैलेंस बिगड़ने पर शाहिद तौलिये की मदद से उसे ठीक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ईशान ने किया मजेदार कमेंट
ईशान ने वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने- चाचू हेल्पलाइन का नंबर डायल करो. एक यूजर ने लिखा- साइकिल को पीछे की सीट से टाइट से पकड़ो. एक ने लिखा- इंटरेस्टिंग. प्लीज हमे अपडेट देते रहना. एक ने लिखा- शाहिद इस साइकिल में सपोर्टिंग व्हील लगवा दो और पीछे से सपोर्ट करो, वो सीख जाएगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद की फिल्म देवा इसी साल 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फैंस देवा के ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. देवा में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आईं हैं.
ये भी पढ़ें: चांद वाली मेहंदी..पैरों में पाजेब, व्हाइट अनारकली सूट में आयशा खान ने दिए हसीन पोज, ईद के लिए परफेक्ट है ये लुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















