सारा अली खान का शॉर्ट हेयर में लुक वायरल, लोगों ने की सैफ अली खान से तुलना
Sara Ali Khan Viral Short Hair Look: सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म में उनके नए लुक को लेकर काफी बातें चल रही हैं. जानिए क्यों नेटिजन्स उनके इस नए लुक का कम्पेयर सैफ अली खान के इस कैरेक्टर से कर रहे हैं.

Sara Viral Short Hair Look: सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे. लेकिन इस बार सुर्खियों में सिर्फ उनकी एक्टिंग या को-स्टार नहीं हैं, बल्कि उनका बिल्कुल नया लुक भी है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
सारा अली खान का डिफ्रेंट लुक
फिल्म में सारा का गीक-चिक यानि थोड़ा किताबों में खोई, पढ़ाकू, सादगी भरा वाला लुक देखने को मिलेगा. उन्होंने लंबे बालों को छोड़कर छोटे बाल, फ्रंट फ्रिंज और चश्मा पहना है. यह लुक उनके अब तक के ग्लैमरस अवतार से एकदम अलग है.
View this post on Instagram

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा सारा का ये नया अवतार
सोशल मीडिया पर उनके इस नए लुक की कम्पेयर पहले से ही कई और कैरेक्टर्स से की जा रही है. कुछ यूज़र्स ने उनके इस लुक को ‘भेड़िया’ फिल्म में कृति सेनन के लुक से मिलाया है, तो कुछ ने ‘जग्गा जासूस’ में कैटरीना कैफ के अंदाज़ से तुलना की है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस कम्पैरिजन की हो रही है, वो खुद उनके पिता सैफ अली खान के साथ है .
फिल्म 'हमशकल्स' में दिख चुका है सैफ का वैसा लुक
सैफ अली खान की 2014 में आई फिल्म ‘हमशकल्स’ में कॉमेडी सीन के लिए एक खूबसूरत औरत का लुक क्रिएट किया था. अब सारा के इस नए लुक को सैफ के उसी लुक से जोड़ा जा रहा है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें साथ में लगाकर मीम्स और रील्स बनाए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं.
फिल्म में सारा के अलावा दिखेंगे और भी कई स्टार
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ एक मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट है जिसमें सारा और आदित्य के अलावा अली फज़ल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और सास्वता चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















