कितने अमीर हैं नवाब सैफ अली खान? 800 करोड़ का पटौदी पैलेस और नेटवर्थ इतनी कि गिनते रह जाएंगे
Saif Ali Khan Net Worth: सैफ अली खान बॉलीवुड के नवाब हैं और खूब शानो शौकत भरी जिंदगी जीते हैं. उनकी नेटवर्थ इतनी है कि जानकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी.

सैफ अली खान को बॉलीवुड में 25 से ज़्यादा साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. वे हिंदी सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल और स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक हैं.अपने सफल बॉलीवुड करियर के अलावा सैफ अली खान बॉलीवुड के नवाब के नाम से मशहूर हैं. दरअसल वे शाही खानदान से हैं. उनके पास 800 करोड़ का पटौदी पैलेस भी है. चलिए यहां एक्टर की नेटवर्थ जानते हैं.
पटौदी के दसवें नवाब हैं सैफ अली खान
साल 2011 में, अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ अली खान को पटौदी के दसवें नवाब का रूप में ताज पहनाया गया था. उनकी मां, लीजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनके पिता के शाही परिवार ने उन्हें एक ऐसी बैकग्राउंड दी है जिसकी बॉलीवुड केवल कल्पना ही कर सकता है. फिर भी, सैफ ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नवाबी विरासत का कभी फायदा नहीं उठाया. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम के जरिये पहचान बनाई है और उन्हें कई प्रेस्टिजियस अवॉर्ड सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 2010 में पद्म श्री शामिल हैं.
View this post on Instagram
सैफ अली खान की कितनी है नेटवर्थ
- सैफ अली खान की कुल नेटवर्थ लगभग 1,200 करोड़ रुपये आंकी गई है.
- वे फिल्मों से मिली फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस वेंचर्स और अपनी पैतृक संपत्तियों से कमाई करते हैं
- उनकी वेल्थ का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस से भी आता है, जिसकी कीमत अकेले लगभग 800 करोड़ रुपये है.
- ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान अपनी हर फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये लेते हैं और एंडोर्समेंट से 1-5 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं.
सैफ-करीना सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं
डीएनए की रिपोर्ट् के अनुसार, सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान की कुल संपत्ति भी लगभग 485 करोड़ रुपये है. इसी के साथ वे बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से हैं.
View this post on Instagram
सैफ अली खान की बेस्ट फिल्में
सैफ अली खान के अभिनय करियर का टर्निंग पॉइंट 2001 में फरहान अख्तर की कल्ट क्लासिक फिल्म दिल चाहता है थी, जिसमें समीर के उनके किरदार ने उन्हें युवाओं का फेवरेट बना दिया था. साल 2004 में, उन्होंने हम तुम में अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत लिया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
साल 2006 में विशाल भारद्वाज की ओमकारा में, उन्होंने अपनी आम लड़के वाली छवि को त्यागकर और खतरनाक लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाकर दर्शकों को चौंका दिया, ये उनकी बेस्ट एक्टिंग थी. वहीं 2009 में आई लव आज कल ने कॉम्पलीकेटेड रोल्स को अपनाने की उनकी क्षमता को और निखारा, जबकि 2020 में आई तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने उदयभान राठौर के रूप में उनके इंटेंस परफॉर्मेंस के साथ उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया.
Source: IOCL





















