सैफ-करीना ने तैमूर और जेह की फोटो लेने पर लगाई पाबंदी, घर की बालकनी को यूं किया सिक्योर
Saif-Kareena On Clicking Taimur-Jeh: सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने बच्चों तैमूर और जेह की सुरक्षा के लिए अहम फैसले लिए हैं. इसके अलावा वे अपने घर की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम कर रहे हैं.

Saif-Kareena On Clicking Taimur-Jeh: सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की तस्वीरें और वीडियोज खींचने के लिए अक्सर पैपराजी उनके घर के बाहर टकी-टकी लगाए खड़े रहते हैं. फैंस भी तैमूर और जेह की तस्वीरों के इंतजार में रहते हैं. घर के बाहर तैमूर और जेह की क्यूट पिक्चर्स लेने से लेकर उनकी मस्ती तक कई तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती थीं. लेकिन अब फैंस को आ दिन तैमूर और जेह की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी.
दरअसल पहले सैफ और करीना को तैमूर और जेह की तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत भी नहीं थी. उन्होंने कभी पैपराजी को अपने बच्चों की फोटोज लेने से इनकार नहीं किया था. लेकिन सैफ पर हुए हमले के बाद अब कपल ने सुरक्षा के लिहाज से सख्त कदम उठाया है. सैफ और करीना की टीम ने पैपराजी से अपील की है कि अब वे उनके घर के बाहर पहले की तरह दिन-रात खड़े रहकर तैमूर और जेह की तस्वीरें खींचने और वीडियोज बनाने की कोशिश ना करें.
किसी हाल में ना खींची जाए तैमूर-जेह की फोटो
सैफ-करीना की टीम ने 28 जनवरी की शाम को पैपराजी के लिए एक ऑफ कैमरा ब्रीफिग रखी थी. इस ब्रीफिंग में पैपराजी और मीडिया से से गुजारिश की गई कि हाल ही में हुए जानलेवा हमले के मद्देनजर वे अब पहले की तरह सैफ, करीना, तैमूर और जेह की तस्वीर खींचने के लिए घर के बाहर ना खड़े रहा करें. ब्रीफिंग में कहा गया कि तैमूर और जेह की सुरक्षा सैफ और करीना के लिए सबसे पहले है. कपल की टीम की तरफ से कहा गया है कि सैफ और करीना की तरफ से जब भी फोटो का मौका होगा तो इसे लेकर पैपराजी को बताया जाएगा, लेकिन तब भी तैमूर और जेह की तस्वीरों को कैमरे में कैद ना की जाए.
View this post on Instagram
घर की बालकनी को किया सिक्योर
इसके अलावा सैफ अली खान ने अपने सतगुरु शरण के अपार्टमेंट में भी सिक्योरिटी बढ़ाई है. एक्टर रॉनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस लेने के साथ-साथ उन्होंन
ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी पर दूसरी बीवी ने बर्थडे पर लुटाया था प्यार, सौतेली बेटी संग सेलिब्रेट किया था खास डे
Source: IOCL





















