6 फिल्मों में ही बर्बाद हो गया था बॉलीवुड करियर, फिर ऐसे बना लिया 100 करोड़ का बिजनेस
Sahil Khan Career: साहिल खान की पहली फिल्म बॉलीवुड में हिट रही थी. लेकिन फिर कुछ ही फिल्मों के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया था.
Sahil Khan Career: बॉलीवुड में आकर नेम-फेम पाने में कड़ी मेहनत लगती है. कई लोग एक्टर बनने आते हैं और 2-4 फिल्म के बाद ही गायब हो जाते हैं. एक्टर साहिल खान के लिए भी बॉलीवुड की जर्नी कुछ ऐसी ही रही है.
घर से भाग आए थे साहिल
साहिल खान का जन्म कोलकाता में हुआ. उन्होने बचपन में गरीबी देखी और 15 साल की उम्र में घर से मुंबई भाग आए थे. वो प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर बनना चाहते थे. उन्होंने बॉलीवुड में म्यूजिक वीडियो से करियर शुरू किया. इसके बाद वो फिल्म स्टाइल में दिखे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. फिल्म सक्सेसफुल रही. इसके बाद फिल्म का सीक्वल Xcuse Me भी आया. वो ये है जिंदगी, डबल क्रॉस, अलादीन और रामा में नजर आए.
View this post on Instagram
6 फिल्मों में ही डूबा करियर
साहिल ने अपने पूरे करियर में 6 फिल्में कीं. उनकी एक फिल्म को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी फ्लॉप रहीं. 6 फिल्मों ही बॉलीवुड में उनका करियर बर्बाद हो गया था. फ्लॉप फिल्मों के बाद साहिल खान ने फिल्मों से दूरी बना ली. इसके बाद एक्टर ने अपना बिजनेस शुरू किया.
उन्होंने खुद की फिटनेस कंपनी शुरू की. उन्होंने Divine Nutrition नाम से खुद की कंपनी शुरू की. ये कंपनी फिटनेस सप्लीमेंट्स भी बेचती है. उनका बिजनेस सक्सेसफुली चल रहा है. उनके बिजनेस की वैल्यू 100 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा वो प्रोफेशनल ट्रेनर भी हैं और यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. उन्होंने वॉटर ब्रांड के साथ भी एसोसिएट किया.
ऐसी रही साहिल की पर्सनल लाइफ
साहिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका आयशा श्रॉफ संग अफेयर की खबरें थीं. 2014 में खराब नोट पर उनका ब्रेकअप हो गया था. उन्होंने साहिल के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. 2003 में साहिल ने नेगार खान संग शादी थी लेकिन 2005 में वो अलग हो गए. अब 2024 में साहिल खान ने 21 साल की गर्लफ्रेंड Milena से शादी की.
ये भी पढ़ें- Hina Khan Birthday: गोवा में बर्थडे सेलिब्रेशन करेंगी हिना खान, बॉयफ्रेंड संग शेयर किए स्पेशल मोमेंट