'विकेट को चहल ले ही लेगा...', धनश्री से तलाक के बाद आरजे महवश ने खुलेआम क्रिकेटर के लिए कही ये बात
RJ Mahvash Viral Video: आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे चहल की तारीफ करती नजर आ रही हैं. महवश के इस वीडियो को चहल ने भी लाइक किया है. वहीं अब फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

RJ Mahvash Viral Video: कोरियोग्राफर धनश्री से तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के लिंक अप की खबरें तेज हो गई हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है. अब आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे चहल की तारीफ करती नजर आ रही हैं. आरजे महवश के इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने भी लाइक किया है.
दरअसल आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक एड का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अमीर बनने के लिए तिगड़म लगाती दिख रही हैं. अपने दोस्त के साथ बैठी वे सरकारी नौकरी की ख्वाहिश करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस एक ऐप को प्रमोशन कर रही हैं और इसी दौरान आखिर में महवश कहती हैं- 'टीम बनाओ और पैसा कमाओ, विकेट तो चहल ले ही लेगा.'
View this post on Instagram
आरजे महवश के इस वीडियो में युजवेंद्र चहल का नाम सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो पर चहल का लाइक देखकर एक यूजर ने लिखा- 'चहल भाई ग्राउंड से ज्यादा तो इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं.' दूसरे ने लिखा- 'है कोई जो चहल से पहले लाइक कर दें.' एक शख्स ने कमेंट किया- 'आरजे महवश ने धनश्री को बोल्ड किया.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'लास्ट वाले मूमेंट की उम्मीद नहीं थी.'




आरजे महवश ने रिवील किया था रिलेशनशिप स्टेटस
बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल को डेट करने की खबरों के बीच आरजे महवश ने अपने सिंगल होने की बात कही थी. युवा के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा था- 'मैं बहुत सिंगल और खुश हूं. मैं शादी के मौजूदा कॉनसेप्ट को नहीं समझती और मैं ऐसी लड़की हूं जो सिर्फ तभी डेट करती है जब उस इंसान से शादी करना चाहती है.'
ये भी पढ़ें: मुस्लिम से शादी के बाद किस धर्म को मानती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? इंटरफेथ मैरिज पर बताया पेरेंट्स का रिएक्शन
Source: IOCL























