रानू मंडल ने सलमान खान से गिफ्ट में फ्लैट मिलने की रिपोर्ट्स को किया खारिज, कहा- वो देते तो एलान करते
हिमेश रेशमिया के साथ गाया गया रानू मंडल का पहला 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज़ हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है.

नई दिल्ली: हाल ही में पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाते हुए इंटरनेट पर वायरल हुईं सिंगर रानू मंडल अब अपनी एक पहचान बना चुकी हैं. हिमेश रेशमिया ने उन्हें ब्रेक दिया और उनके साथ एक के बाद एक तीन गाने रिकॉर्ड कर लिए. इस बीच रानू मंडल को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सोशल मीडिया में उड़ने लगी थीं. उन अफवाहों में से एक ये भी थी कि रानू मंडल को सलमान खान ने मुंबई में 55 लाख रुपए का फ्लैट गिफ्ट किया है.
अफवाह सिर्फ गिफ्ट देने तक की ही नहीं थी, बल्कि कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सलमान रानू मंडल को अपनी अगली फिल्म 'दंबग 3' में एक गाना भी ऑफर करने की सोच रहे हैं. हालांकि ये तमाम खबरें कोरी अफवाह ही साबित हुईं. अब उन तमाम खबरों पर और अफवाहों पर खुद रानू मंडल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रानू मंडल ने उन खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि अगर सलमान खान उन्हें घर देते तो वो सबके सामने देते. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान अगर घर देते तो एलान करते.
गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया के साथ गाया गया रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज़ हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है. यूट्यूब पर गाने को 4 दिनों में 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ये गाना हिमेश की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाया गया है. हिमेश की ये फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























