'विश्व विजय है राम', 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने दिखाई सेट से तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल
Ranbir Kapoor Ravi Dubey Viral Photo: एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ पोज देते हुए नजर आए हैं.

बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में श्रीराम बनकर लोगों का दिल जीतने वाले हैं. फिल्म को करीब 4 हजार करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया जा रहा है. हर दिन इसको लेकर एक नई अपडेट सामने आती रहती है. इसी बीच फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर रवि दुबे ने सेट से एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो पहली बार राम के साथ एक फ्रेम में नजर आए.
‘रामायण’ के सेट पर राम संग दिखे लक्ष्मण
रवि दुबे ने फिल्म ‘रामायण’ के सेट से ये खास तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में रवि एक्टर रणबीर कपूर और नितेश तिवारी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में रणबीर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. तीनों कैमरा के बेहद एक्साइटमेंट के साथ पोज कर रहे हैं. ये फोटो फैंस को इतनी पसंद आ है कि अपलोड होते ही वायरल होने लगी है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाय़ा रवि दुबे पर जमकर प्यार
रवि ने फैंस के साथ ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "राम धैर्य के धनी हैं, महान गुणों वाले हैं और विश्व विजेता हैं. दिग्गज @niteshtiwari22 सर और #ranbirkapoor भाई के साथ.." एक्टर की पोस्ट पर अभी तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में यूजर्स रवि की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
एक ने लिखा, ‘सर आप बेस्ट डिजर्व करते हैं.’ दूसरे ने कहा, ‘मैं रामायण की शूटिंग पर आपसे मिला था... आप इतने सकारात्मक और दयालु व्यक्ति और शानदार अभिनेता हैं..’ एक यूजर ने कमेंट में कहा, ‘आपको लक्ष्मण के रोल में देखने को वेट नहीं हो रहा.’ चौथे ने कहा, ‘आप रणबीर से ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं.’
ये है ‘रामायण’ की पूरी स्टार कास्ट
बता दें कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर और रवि दुबे के अलावा साईं पल्लवी देवी सीता, यश रावण और बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल और अरुण गोविल जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें -
श्रापित है Labubu Doll, घर आते ही गई पिता की जान!, इस एक्ट्रेस ने सुनाया खौफनाक किस्सा

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL