एक्सप्लोरर
श्रीलंका बम धमाकों में बाल-बाल बचे थे राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी ने कहा- हम खुशकिस्मत थे
श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों में कई जाने-माने कलाकार भी बाल-बाल बचे थे जिनमें से एक शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की भी शामिल थे. इस बात का खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने किया है.

मुम्बई : हाल ही में श्रीलंका में एक के बाद एक हुए बम धमाकों ने पूरी दुनिया को जैसे हिलाकर रख दिया था. आतंकवादियों द्वारा किए इन हमलों में 255 लोग मारे गये थे और इनमें 500 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. इन आतंकी हमलों में कई जाने-माने कलाकार भी बाल-बाल बचे थे जिनमें से एक शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की भी शामिल थे. जी हां, इस बात का खुलासा खुद शिल्पा शेट्टी ने किया है. मुम्बई में एक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान शिल्पा शेट्टी से जब पूछा गया कि क्या श्रीलंका की तरह ही भारत में भी बुर्का पहनने पर बैन लगा देना चाहिए तो इसपर शिल्पा ने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन एक लम्बी ख़ामोशी के बाद बड़े ही संजीदा अंदाज में शिल्पा शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया कि इन धमाकों में उनके पति राज कुंद्रा की भी जान जा सकती थी. Billboard Music Awards: ट्रोलर्स का मुंह बंद करने के लिए कार्डी बी ने पोस्ट की सेमी न्यूड वीडियो
शिल्पा ने कहा, "मारे गये तमाम लोगों के परिवारों से मेरी पूरी सहानुभूति है. ये बहुत ही भयानक था". शिल्पा ने कहा, " इससे भी डरावनी बात मेरे लिए ये थी कि राज कुंद्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ उस दिन उस होटल (होटल का नाम बताये बगैर) में ठहरने वाले थे. ईश्वर की कृपा है कि ये (श्रीलंका की उनकी ट्रिप) नहीं हुआ." काजोल ने खास तस्वीर शेयर कर अजय देवगन, आमिर-शाहरुख से पूछा ये सवाल
शिल्पा ने कहा, "ये बात मैंने अभी तक किसी को बताई नहीं है, मगर ऐसी घटनाओं से पता चलता है जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. ये तो राज और मेरी ख़ुशकिस्मती थी कि हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. लेकिन मैं लोगों के दर्द को अच्छी तरह से समझ सकती हूं. कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा शिल्पा शेट्टी ने कहा, "मुझे अभी भी ये समझ नहीं आ रहा है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? इस तरह का आतंकवाद एक प्रकार से कट्टरता का नतीजा है. ये बहुत अफसोस की बात है." इस इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी ने ये जानकारी भी दी कि जल्द ही उनका फिटनेस से जुड़ा एक ऐप भी लॉन्च होने जा रहा है.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























