Parineeti Chopra से डरते हैं राघव चड्ढा? शादी से पहले बोले- 'घर जाऊंगा तो मार खानी पड़ेगी...'
Raghav Chadha On Parineeti Chopra: राघव चड्ढा से परिणीति से मिलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल होता देख बेहद खुश हैं. इसके लिए वे भगवान का शुक्र अदा करते हैं.

Raghav Chadha On Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी शादी की डेट और डेस्टिनेशन को लेकर कई खबरें आ रही हैं. हाल ही में कपल का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड भी वायरल हो रहा था. वहीं अब राघव चड्ढा ने एक्ट्रेस से अपनी मुलाकात और उनसे शादी को लेकर अपने जजबात का इजहार किया है.
रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में पॉलीटिशियन राघल चड्ढा ने कहा कि वे परिणिति चोपड़ा के अपनी जिंदगी में शामिल होने को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे हर रोज भगवान को इस बात के लिए शुक्रिया कहते हैं कि उन्होंने परिणीति को उनका लाइफ पार्टनर बनाया.
'हम जैसे भी मिले वो मैजिकल था'
जब राघव चड्ढा से परिणीति से मिलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'आप देश के फ्यूचर के बारे में बात कर रहे थे अब आप मेरे फ्यूचर पर आ गए. देखिए सारी चीजें मुझसे आज मत पूछिए. मैं घर जाऊंगा तो मुझे मार पड़ेगी कि सारे जवाब देकर आ गए. लेकिन मैं यही कह सकता हूं कि हम जैसे भी मिले वो मैजिकल और ऑर्गैनिक तरीका था.'
'भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं...'
वहीं परिणीति से शादी करने को लेकर राघव ने अपनी खुशी जाहिर की. 'उन्होंने कहा, मैं हर रोज इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे परिणीति मिली. भगवान बहुत दयालू हैं. ये बहुत बड़ा वरदान है मेरे लिए कि वो मेरी लाइफ पार्टनर बनीं.'
कब शादी करेंगे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा?
बता दें कि राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी. इसके बाद से दोनों की शादी की खबरें जोरों पर है. कहा जा रहा है कि कपल 24-25 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शदी करूंगा.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बनाया वाइफ जया बच्चन के साथ मजेदार वीडियो, फैंस बोले- 'अब घर पर आपकी खैर नहीं है'
Source: IOCL





















