प्रभुदेवा ने 2 महीने लिव-इन में रहने के बाद की डॉ हिमानी से शादी, ट्रीटमेंट करवाने के दौरान चढ़ा था दोनों का प्यार परवान
डांसर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने डॉ. हिमानी से लॉकडाउन के बीच मई महीने में शादी कर ली. इसका खुलासा उनके भाई राजू सुंदरम ने किया है. उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब प्रभुदेवा पीठ और पैर का ट्रीटमेंट करवा रहे थे. शादी से पहले दोनों 2 महीने तक लिवइन में रहे.

बॉलीवुड और कॉलीवुड में अपनी डांसिंग, एक्टिंग और कोरियाग्राफी से लोगों का दिल जीतने वाले प्रभुदेवा ने दूसरी शादी कर ली है. उनकी शादी को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि प्रभुदेवा अपनी भांजी के साथ शादी कर ली. लेकिन ये सच नहीं निकला. पर अब खबर है कि वह एक डॉक्टर से शादी कर ली. इसका खुलासा प्रभुदेवा के भाई ने किया है.
प्रभुदेवा के भाई राजू सुंदरम ने बताया कि मुंबई के साकीनाका इलाके में रहने वाली फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर हिमानी से शादी की है. उन दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब प्रभुदेवा अपने पीठ और पैर की ट्रीटमेंट करवा रहे थे. प्रभुदेवा की डांसिंग स्किल्स की वजह से उनके पैर और पीठ में इंटरनल इंजरी हुई थी. इन दोनों की शादी लॉकडाउन के बीच मई महीने में हुई.
हिमानी के साथ 2 महीने लिव-इन रिलेशन
प्रभुदेवा और हिमानी लॉकडाउन शुरू होने से बिल्कुल पहले चेन्नई चले गए थे. इसके बाद, प्रभुदेवा और डॉ. हिमानी 2 महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने प्रभुदेवा के चेन्नई वाले घर में शादी की. इस शादी में उनके परिवार के अलावा कोई और मौजूद नहीं था, क्योंकि देश में लॉकडाउन लगा हुआ था.
नयनतारा के साथ रिलेशनशिप में
कहा जा रहा है कि डॉ. हिमानी अपने इन-लॉज से मैसूर में दो बार मिले. हाल ही में, प्रभुदेवा हिमानी के परिवार से भी मिले. ये प्रभुदेवा की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने रामलता से शादी की थी. इसके बाद उनकी साउथ की सुपरस्टार नयनतारा के साथ रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आई. जिसकी वजह से उनकी पहली पत्नी से दूरियां बढ़ गई थी. लेकिन बाद में नयनतारा और प्रभुदेवा का रिलेशनशिप नहीं चल पाया और उन्होंने हिमानी से शादी की.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























