Mirzapur फिल्म से बाहर हुए विक्रांत मैसी, अब 'पंचायत' के सचिव जी निभाएंगे बबलू पंडित का रोल
Jitendra Kumar Replaces Vikrant Massey In Mirzapur Film: विक्रांत मैसी ने 'मिर्जापुर' फिल्म से बाहर हो गए हैं. फिल्म में अब 'पंचायत' फेम एक्टर जितेंद्र कुमार बबलू पंडित के रोल में नजर आएंगे.

'मिर्जापुर' सीरीज के तीनों सीजन्स को दर्शकों को खूब प्यार मिला जिसके बाद मेकर्स अब सीरीज की फिल्म बना रहे हैं. सीरीज के पहले सीजन में ही विक्रांत मैसी बबलू पंडित के रोल में नजर आए थे. हालांकि अब विक्रांत फिल्म से बाहर हो गए हैं.
विक्रांत मैसी के कैरेक्टर बबलू पंडित की 'मिर्जापुर' के पहले ही सीजन में मौत हो गई थी. लेकिन अब मेकर्स फिल्म में इस किरदार को वापस लाने जा रहे हैं. लेकिन इस बार विक्रांत मैसी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. 'पंचायत' फेम एक्टर जितेंद्र कुमार ने 'मिर्जापुर' में विक्रांत को रिप्लेस कर दिया है.
- मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिर्जापुर' फिल्म में अब जितेंद्र कुमार विक्रांत मैसी की जगह बबलू पंडित का रोल अदा करेंगे.
- जितेंद्र को प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव जी के रोल के लिए जाना जाता है.
- फिल्म की शूटिंग गोरेगांव के फिल्म सिटी में शुरू हो गया है और बहुत जल्द लीड कैरेक्टर्स भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
- बता दें कि 'मिर्जापुर' फिल्म अगले साल 2026 में थिएटर्स में रिलीज हो सकती है.
- जितेंद्र कुमार ने 'पंचायत' के अलावा 'कोटा फैक्ट्री' में भी काम किया है.
पंकज, अली फजल और दिव्येंदु 'मिर्जापुर' फिल्म में दिखेंगे
'मिर्जापुर' फिल्म में सीरीज की बाकी की ओरिजिनल कास्ट बनी रहेगी. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे. अली फजल और दिव्येंदु भी दिखाई देंगे. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी 'मिर्जापुर' में दिखाई दे सकते हैं.
मोहित मलिक भी होंगे 'मिर्जापुर' फिल्म का हिस्सा
इसके अलावा डोली अरमानों और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे सीरीयल्स में काम कर चुके मोहित मलिक भी 'मिर्जापुर' फिल्म में नजर आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ''मिर्जापुर' की दुनिया में शामिल होने के लिए एक्साइटेड हूं. इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए टीम और निर्माताओं का धन्यवाद. आभारी हूं और इस सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
Source: IOCL
























