Nawazuddin Siddiqui on Web Series: वेब सीरीज को लेकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'टीवी सीरियल से भी बुरी...'
Nawazuddin Siddiqui on Web Series: भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि तब से वेब सीरीज की गुणवत्ता में गिरावट आई है.

Nawazuddin Siddiqui on Web Series: भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि तब से वेब सीरीज की गुणवत्ता में गिरावट आई है. अभिनेता ने कहा कि भारत में वेब श्रृंखलाओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन गुणवत्ता टीवी धारावाहिकों से भी बदतर हो गई है. नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जब वह 'सेक्रेड गेम्स' पर काम कर रहे थे तो इससे अपराध और ड्रग्स के बारे में इस तरह की वेब श्रृंखला का चलन होगा.
बताया, "एक फॉर्मूला है जिसका पालन किया जा रहा है. जब मैंने सेक्रेड गेम्स किया, तो मैंने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि वेब सीरीज़ अब से रिलीज होने वाली दवाओं और ऐसी चीजों के बारे में होगा और यह एक फैशन बनाएगा, और यह अब सच हो गया है. अब सीरीज की संख्या तो ज्यादा है लेकिन अब गुणवत्ता जैसी कोई चीज नहीं बची है. वेब फिल्में अभी भी अच्छी हैं. लेकिन श्रृंखला जो कि अब बन रहे हैं, मुझे याद है कि मैं भोपाल में शूटिंग कर रहा था और वहां एक साथ 26 सीरीज की शूटिंग हो रही थी. कोई भी अभिनेता इन दिनों काम से बाहर नहीं है, सभी व्यस्त हैं, जो बहुत अच्छा है."
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी राय में आज वेब सीरीज की गुणवत्ता 'टीवी सीरियल्स से भी बदत्तर' है. नवाजुद्दीन ने आगे कहा, "लेकिन जो बन रहा है, उसकी क्वालिटी टीवी सीरियल्स से भी गई गुजरी हो चुकी है (लेकिन अब जो सीरीज बन रही हैं, उनकी क्वालिटी टीवी सीरियल्स से भी खराब है)."
सेक्रेड गेम्स, जिसमें सैफ अली खान, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, सुरवीन चावला और कल्कि कोचलिन भी थे, विक्रम चंद्रा के इसी नाम के 2006 के उपन्यास पर आधारित था. विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप द्वारा फैंटम फिल्म्स के रूप में निर्मित और निर्देशित, इसका पहला सीज़न 2018 में रिलीज़ किया गया था. 2019 में रिलीज़ हुए दूसरे सीज़न में एक ओपन-एंडेड क्लाइमेक्स था, लेकिन इसे तीसरे सीज़न के लिए नवीनीकृत नहीं किया गया था. नवाजुद्दीन अगली बार एक्शन-थ्रिलर हीरोपंती 2 में दिखाई देंगे, जिसमें टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया हैं. 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने लैला का किरदार निभाया है.
Watch: शादी की सालगिरह नहीं, बिपाशा ने करन संग मनाईं मंकीवर्सरी, बीच पर दिखा कपल का रोमांस
Watch: रनवे 34 की स्क्रीनिंग में दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा, अजय देवगन ने कही ये बात

