बहन की मौत की खबर को सीने में दबाए शूटिंग करते रहे नवाज़ुद्दीन, पूरी होने पर निर्देशक को बताई ये बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी बहन के निधन की खबर उस समय पता चली जब वह निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म नो लैंड्स मैन इन न्यूयॉर्क की शूटिंग कर रहे थे. नवाज ने ये बात कास्ट और क्रू से छिपाई रखी.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काम के प्रति उनके समर्पण के लिए जाना जाता है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर आज दुनिया भर में अपनी अलग पहचान कायम कर ली है. उनके चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ टाइम से अपनी आने वाली फिल्म 'नो लैंड मैन' की शूटिंग के चलते न्यूयॉर्क में थे. इसी दौरान उन्हें अपनी बहन के निधन की खबर मिली. लेकिन नवाज ने यह बात सबसे छिपाई और शूटिंग को पूरा किया. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी.
निर्देशक फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नवाज के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा कि एक कलाकार का जीवन. 'नो लैंड मैन' के एक सीन की रिहर्सल करते हुए, "नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थोड़े भावुक हो गए, क्योंकि वह बेहद पेशेवर हैं, उन्होंने जल्द ही खुद को संभाल लिया. हालांकि बाद में मुझे उनके इमोशनल होने का कारण पता चला." उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी बहन सायमा से फोन पर बात करनी होती है.
नवाज ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे पता है कि उसकी रियल सिस्टर का नाम भी सायमा है. मैंने इसका जवाब न में दिया, क्योंकि मेरी स्क्रिप्ट पांच साल पहले लिखी गई थी और मुझे उसकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. नवाज ने फिर मुझे बताया कि उनकी बहन सायमा आठ साल से कैंसर से पीड़ित हैं और वह उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इसलिए जब भी वह सायमा के साथ फिल्म के इस सीन को फिल्माते हैं, जिसमें फोन पर बातचीत करनी होती है, तो वह बेहद भावुक हो जाते हैं.
फारूकी ने आगे लिखा कि दो दिन पहले, जब हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें एक कॉल आया. हमें पता नहीं था कि क्या चल रहा है. उन्होंने सीन को शानदार ढंग से पूरा किया. पैकअप करने के बाद, मुझे पता चला कि नवाज कि बहन का निधन हो गया है. उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने अपनी शूटिंग जारी रखी और यह सुनिश्चित किया कि हमारा न्यूयॉर्क शूट पूरा हो गया है कि नहीं. इसके बाद नवाज घर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा सिद्दीकी पिछले 8 साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं. उन्होंने अंतिम सांस पुणे में ली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























