एक्सप्लोरर
GOLD के पहला गाने में दिखी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की रोमांटिक केमेस्ट्री
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था.

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गोल्ड का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है. इस रोमांटिक गाने के बोल हैं 'नैनों से बंधी...'. इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब लग रही है. इसमें पति-पत्नी के बीच के प्यार और टकरार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. मौनी रॉय का बंगाली लुक इसमें लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था.
कुछ समय पहले ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे पसंद किया जा र हा है. इसका ट्रेलर बहुत ही शानदार है जिसे देखकर कुछ पल के लिए आपके अंदर में देशभक्ति का भाव जग जाएगा. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ''वो ख़्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया, देखिए भारत टीम की यह कहानी #Gold में.' आपको बता दें कि भारत ने 12 अगस्त 1948 को ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न अब इस स्वतंत्रता दिवस पूरा देश इस फिल्म को देखकर मनाने वाला है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय, विनीत कुमार, अमित साध मुख्य भूमिका में हैं. मौनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं विनीत कुमार इससे पहले मुक्केबाज़ में तारीफे बटोर चुके हैं. इस फिल्म को रितेश सिधवानी,फरहान अख्तर और खुद अक्षय कुमार तीनों ने मिलकर प्रोड्यसू किया है. पहले सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है. 'गोल्ड' 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















